ब्राज़ील में लॉन्च हुई फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट
संशोधित: जुलाई 26, 2018 12:16 pm | raunak | फोर्ड एस्पायर 2018
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने दक्षिण अफ्रिका के बाद अब ब्राज़ील में भी फेसलिफ्ट एस्पायर को लॉन्च किया है। दक्षिण अफ्रिका में इसे फीगो सेडान नाम से जाना जाता है, जबकि ब्राज़ील में यह फोर्ड का सेडान नाम से उपलब्ध है। भारत में फेसलिफ्ट एस्पायर को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रिका में फेसलिफ्ट एस्पायर केवल ट्रेंड वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि ब्राज़ील में इसका टॉप वेरिएंट टाइटेनियम पेश किया गया है। ब्राज़ील मॉडल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट एस्पायर कैसी होगी। तो आइए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इसके बारे में...
हाइलाइटर
- ब्राज़ील में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट एस्पायर में फ्रीस्टाइल जैसा बंपर दिया गया है।
- नई फ्रंट ग्रिल, क्रोम वाली पट्टियों के साथ दी गई है। क्रोम पट्टियों का लेआउट पुराने मॉडल जैसा है, हालांकि ये पहले से ज्यादा दमदार नज़र आती है।
- हैडलैंप्स मौजूदा मॉडल वाले हैं।
- ब्राज़ील में उपलब्ध फेसलिफ्ट एस्पायर में 15 इंच के मल्टी-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इन पर फ्रीस्टाइल की तरह 195/55 क्रॉस सेक्शन टायर चढ़ाए जा सकते हैं।
- पीछे की तरफ ड्यूल-टोन लेआउट वाला नया बंपर दिया गया है। इसके नीचे की तरफ पतली क्रोम लाइन दी गई है। टेललैंप्स का लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा है, लेकिन इसके अंदर वाले हिस्से में मामूली बदलाव हुए हैं।
- फेसलिफ्ट एस्पायर में मौजूदा मॉडल वाला डैशबोर्ड दिया गया है, जबकि सेंट्रल कंसोल फ्रीस्टाइल से लिया गया है। टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस में 6.5 इंच सिंक3 सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। बाकी वेरिएंट (बेस वेरिएंट को छोड़) में भी टचस्क्रीन दी जा सकती है।
- ब्राज़ील मॉडल के केबिन को ऑल-ब्लैक कलर में रखा गया है। भारत आने वाली फेसलिफ्ट एस्पायर में ब्लैक और बैज कलर कोम्बिनेशन वाला ड्यूल-टोन केबिन दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस में मौजूदा मॉडल वाली लैदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
- भारत आने वाली अपडेट एस्पायर में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सभी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल लॉन्च असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे काम के फीचर दिए जा सकते हैं। मौजूदा मॉडल में इन फीचरों को 1.5 लीटर पेट्रोल एटी वेरिएंट तक सीमित रखा गया था। अपडेट एस्पायर में पहले की तरह छह एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर भी मिलेंगे।
फेसलिफ्ट एस्पायर में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर टी-वीसीटी इंजन मिलेगा, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देगा। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी इस में नया 1.5 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देती है या नहीं।
यह भी पढें : 2018 होंडा अमेज़ Vs मारूति डिजायर