रूस में शुरू हुआ रेनो कैप्चर का प्रोडक्शन, भारत में भी आनी है यह एसयूवी
प्रकाशित: अप्रैल 29, 2016 04:24 pm । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
नई एसयूवी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये अच्छी खबर हो सकती है। रेनो ने रूस में कैप्चर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कैप्चर को मास्को स्थित प्लांट में बनाया जा रहा है। कैप्चर के भारत में भी लॉन्च होने की संभावना है। यहां इसे डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। कैप्चर का यह वर्जन ग्लोबल कैप्चर मॉडल के बजाय डस्टर के प्लेटफॉर्म पर बना होगा।
नई कैप्चर के डवलपमेंट में रेनो की सहयोगी रूसी कंपनी ने काफी अहम भूमिका निभाई है। लिहाजा इसका प्रोडक्शन रूस से शुरू किया गया है। कैप्चर के निर्माण में रूस का मुख्य प्लांट रेनो के सभी प्लांटों की मदद करेगा।
कंपनी की ओर से कैंप्चर के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक चीज पुख्ता तौर पर कही जा सकती है कि यह एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगी। इससे जुड़ी बाकी जानकारियां लॉन्च के वक्त ही सामने आएंगी।
कैप्चर के भारत में आने की बात करें तो रेनो इसे अगले साल यहां उतार सकती है। इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी-500 और हुंडई की नई ट्यूसॉन समेत दूसरी एसयूवी से होगा।
यह भी पढ़ें : रूस में रेनो ने कैप्चर से उठाया पर्दा, भारत में अगले साल आने की उम्मीद