• English
  • Login / Register

हुंडई मोटर्स ने यू-ट्यूब पर दिखाई थर्ड जनरेशन आई20 के परफॉर्मेंस बेस्ड वर्जन की एक झलक

संशोधित: मार्च 06, 2020 08:09 pm | भानु | हुंडई आई20 2020-2023

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट

  • थर्ड जनरेशन आई20 का परफॉर्मेंस बेस्ड वर्जन है आई20एन
  • वीडियो में नज़र आया ऊंचा बोनट, डब्ल्यूआरसी (वर्ल्ड रैली कार) टाइप व्हील और बड़ा स्पॉइलर
  • 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है आई20एन में 
  • भारत में शायद ही लॉन्च होगी यह कार

हुंडई मोटर्स ऑस्ट्रिया (Austria) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपकमिंग आई20एन से जुड़ा वीडियो पोस्ट कर इस कार की एक झलक दिखाई है। यह हाल ही में शोकेस की गई थर्ड जनरेशन आई20 (Third Generation i20) का एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वर्जन होगा। 

टीज़र में कार के साइड प्रोफाइल की हल्की सी झलक देखने को मिली है। इसमें शायद बड़ा इंजन देने के लिहाज़ से बोनट को थोड़ा ऊंचा रखा गया है और इसके ​अलॉय व्हील का डिज़ाइन भी काफी अलग नज़र आ रहा है। यह हुंडई की डब्ल्यूआरसी (वर्ल्ड रैली कारों) के अलॉय व्हील जैसे लग रहे हैं। हुंडई आई20एन (Hyundai i20N) में निश्चित तौर पर एक और जो बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वो इसके बैक साइड में बड़ा स्पॉइलर होगा। साइज़ में यह कार थर्ड जनरेशन आई20 से बड़ी भी होगी। 

आई20एन (i20N) में हुंडई वेलोस्टर (Hyundai Veloster) वाला 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 204 पीएस की पावर और 265 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के रहते यह कार इंटरनेशनल मार्केट में फोर्ड फिएस्टा एसटी (Ford Fiesta ST), फोक्सवैगन पोलो जीटीआई (Volkswagen Polo GTI) और टोयोटा जीआर यारिस (Toyota GR Yaris) जैसी कारों को टक्कर देने में सक्षम होगी। 

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन ने लॉन्च किया पोलो और वेंटो का बीएस6 वर्जन, अब केवल पेट्रोल इंजन के साथ होगी उपलब्ध

​बता दें कि हुंडई आई20एन को भारत में शायद ही लॉन्च किया जाएगा। लेकिन राहत की बात यह है कि आई20 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इसके अपकमिंग थर्ड जनरेशन मॉडल के इंडियन वर्जन में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देने जा रही है। यह इंजन मौजूदा मॉडल में दिए गए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के 83 पीएस पावर आउटपुट के मुकाबले 120 पीएस का पावर आउटपुट देने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें: 2020 हुंडई आई20 में मिलेगा रेगुलर मॉडल से ज्यादा पॉवरफुल बीएस6 डीजल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rajesh
Mar 7, 2020, 8:44:37 AM

When it launch in india

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience