हुंडई एक्सेंट की फीचर लिस्ट होगी अपडेट, ई प्लस वेरिएंट होगा बंद
प्रकाशित: अगस्त 27, 2018 06:59 pm । jagdev । हुंडई एक्सेंट
- 24 Views
- Write a कमेंट
हुंडई जल्द ही एक्सेंट की फीचर लिस्ट को अपडेट करने वाली है। कंपनी इस में एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड करने वाली है। मौजूदा समय में एसएक्स वेरिएंट से एबीएस दिया गया है। फीचर अपडेट करने के साथ ही कंपनी इसके ई प्लस वेरिएंट को भी बंद करेगी। यह चार वेरिएंट ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगी।
वेरिएंट लिस्ट में कटौती का एस वेरिएंट पर क्या असर पड़ेगा, इसके बारे में जानेंगे यहां...
मौजूदा समय में एक्सेंट एस की कीमत ई प्लस और ई वेरिएंट से क्रमशः 40 हजार रूपए और एक लाख रूपए ज्यादा है। ई प्लस वेरिएंट बंद होने के बाद कंपनी इसकी फीचर लिस्ट में कटौती करेगी ताकी इसकी कीमत को कम किया जा सके। हालांकि इस में अभी भी ई प्लस से ज्यादा फीचर मिलेंगे।
एस वेरिएंट की फीचर लिस्ट से ये फीचर हट सकते हैं...
- फोल्डिंग की
- इंपेक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- इलेक्ट्रिक फोल्डिंग बाहरी शीशे
- बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर
- फ्रंट पैसेंजर सीटबैक पॉकेट
- इनसाइड डोर हैंडल पर मैटल फिनिश
- गियर नोब और पार्किंग लेअर टिप पर क्रोम फिनिशिंग
- टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम
- पैसेंजर साइड वेनिटी मिरर
- लगेज लैंप
ये फीचर जुड़ेंगे...
हुंडई एक्सेंट के बाकी वेरिएंट की तरह एस वेरिएंट में एबीएस और ईबीडी मिलेंगे। इसके अलावा बूट लिप स्पॉइलर भी इसकी फीचर लिस्ट में जोड़ा जाएगा।
मौजूदा समय में हुंडई एक्सेंट पर दो साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। कंपनी इसके वारंटी पीरियड में भी इजाफा करेगी। अपडेट एक्सेंट पर तीन साल/एक लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।
यह भी पढें : हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा