नई हुंडई वरना में मिलेगा वेन्यू वाला टर्बो पेट्रोल इंजन
प्रकाशित: मार्च 06, 2020 07:38 pm । nikhil । हुंडई वरना 2020-2023
- 4.3K Views
- Write a कमेंट
न्यूज़ हाइलाइट्स:-
-
2020 वरना में इसका मौजूदा 1.4-लीटर और 1.6 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन नहीं मिलेंगे।
-
इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
-
यह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हुंडई वेन्यू वाले ही पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा।
-
इस टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
-
अन्य दोनों The 1.5-लीटर इंजन किया सेल्टोस वाले ही है। नई क्रेटा में भी ये दोनों इंजन मिलेंगे।
-
वरना के टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स के इंटीरियर में ब्लैक कलर ट्रीटमेंट देखने को मिलेगा।
हुंडई मोटर्स जल्द ही अपनी वरना सेडान का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च करेगी। यह अपडेट डिज़ाइन और नए इंजन के साथ आएगी। इसमें किया सेल्टोस वाले 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और हुंडई वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ये सभी इंजन बीएस6 उत्सर्जन नॉर्म्स का पालन करते हैं। इसके अलावा फेसलिफ्ट वरना में नए ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलेंगे।
नई वरना में इस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को वेन्यू वाली ही पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। यानी वेन्यू की तरह न्यू वरना में भी ये इंजन 120पीएस की अधिकतम पावर और 172एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस में भी इस इंजन की पेशकश की गई है। लेकिन इस दोनों कारों में ये इंजन कम पावर ट्यूनिंग में आते हैं। उम्मीद है कि वरना में ये इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
संभावना है कि वरना के भी टर्बो वेरिएंट में ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस के टर्बो वेरिएंट की तरह ही कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिलेंगे। इनमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर, रेड कलर स्टिचिंग और ग्रिल पर टर्बो की बैजिंग आदि शामिल हैं।
इस टर्बो इंजन के अलावा नई वरना में सेल्टोस वाला 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम) और डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) भी मिलेगा। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा।
वर्तमान में, वरना की कीमत 8.18 लाख रूपये से 14.08 लाख रूपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। अपडेटेड वरना की भी प्राइस लगभग इसी रेंज में रहेगी। इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद मौजूदा मॉडल की तरह इसका भी मुकाबला मारुति सियाज़, होंडा सिटी, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से जारी रहेगा।
साथ ही जानें: हुंडई वरना की ऑन रोड प्राइस