• English
  • Login / Register

हुंडई वरना की कीमत में हुआ इजाफा, रियर स्पॉयलर और नया एक्सटीरियर कलर भी हुआ शामिल

प्रकाशित: नवंबर 04, 2024 07:09 pm । भानुहुंडई वरना

  • 839 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Verna prices hiked by Rs 6,000

भारत की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक हुंडई वरना की कीमत में अब इजाफा हो गया है। कीमत बढ़ने के साथ साथ अब इस कार में नया अमेजन ग्रे एक्सटीरियर कलर और रियर स्पॉयलर दे दिया गया है जिससे इसका डिजाइन और ज्यादा स्पोर्टी हो गया है। हुंडई वरना की नई कीमत के बारें में जानिए आगे: 

वेरिएंट

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

ईएक्स एमटी

11 लाख रुपये

11 लाख रुपये

कोई अंतर नहीं

एस एमटी

12.05 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स एमटी

13.08 लाख रुपये

13.02 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स सीवीटी

14.33 लाख रुपये

14.27 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स(ओ) एमटी

14.76 लाख रुपये

14.70 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स(ओ) सीवीटी

16.29 लाख रुपये

16.23 लाख रुपये

6,000 रुपये

बेस वेरिएंट ईएक्स को छोड़कर इसके बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 6000 रुपये तक का इजाफा किया है। अब आगे डालिए इसके 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत पर एक नजर:

वेरिएंट

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

एसएक्स टर्बो एमटी

14.93 लाख रुपये

14.87 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स टर्बो एमटी डुअल टोन

14.93 लाख रुपये

14.87 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स टर्बो डीसीटी

16.18 लाख रुपये

16.12 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स टर्बो डीसीटी डुअल टोन

16.18 लाख रुपये

16.12 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स(ओ) टर्बो एमटी

16.09 लाख रुपये

16.03 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स(ओ) टर्बो डुअल टोन

16.09 लाख रुपये

16.03 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स(ओ) टर्बो डीसीटी

17.48 लाख रुपये

17.42 लाख रुपये

6,000 रुपये

एसएक्स(ओ) टर्बो डीसीटी डुअल टोन

17.48 लाख रुपये

17.42 लाख रुपये

6,000 रुपये

इन वेरिएंट्स की कीमत में भी समान इजाफा किया गया है। इसके अलावा नए एक्सटीरियर कलर थीम और रियर स्पॉयलर के अलावा इसे कोई और अपडेट नहीं दिया गया है। 

हुंडई वरना: ओवरव्यू

2024 Hyundai Verna

हुंडई वरना अपने जनरेशन 5 अवतार में उपलब्ध है और इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप,16 इंच अलॉय व्हील्स और नया टेलगेट माउंटेड स्पॉयलर दिया गया है। इसमें 8 कलर की थीम्स दी गई है जिनमें नया सिंगल टोन अमेजन ग्रे कलर भी शामिल है। 

Hyundai Verna interior

​फीचर्स की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट सेडान में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस कार में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, एक सिंगल पेन सनरूफ, एक एयर प्योरिफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

वरना को ग्लोबल एनकैप की ओर से इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है जिसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर भी दिए गए हैं, जिनमें लैन-कीप असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

मुकाबला

Hyundai Verna

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है।

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience