• English
  • Login / Register

हुंडई वरना फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट टली

संशोधित: मार्च 27, 2020 02:52 pm | सोनू | हुंडई वरना 2020-2023

  • 10.1K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Verna facelift

  • पहले मार्च में लॉन्च होनी थी, लेकिन अब अप्रैल या मई में लॉन्च हो सकती है ये कार
  • कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है
  • नई वरना में बीएस6 नॉर्म्स वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा
  • फेसलिफ्ट वरना की कीमत 8 लाख से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने कुछ समय पहले फेसलिफ्ट वरना सेडान (Facelift Verna Sedan) से पर्दा उठाया था, कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। भारत में इस कार को मार्च के आखिर तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन भारत में अभी लॉकडाउन के चलते इसे मार्च में लॉन्च किया जाना संभव नहीं है। भारत में अभी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन किया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अब इसे अप्रैल या फिर मई में लॉन्च कर सकती है। 

2020 हुंडई वरना फेसलिफ्ट (2020 Hyundai Verna Facelift) चार वेरिएंट एस, एस प्लस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगी। इसके एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में पेट्रोल इंजन मिलेगा, वहीं डीजल इंजन इसके एस प्लस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में मिलेगा। 

Hyundai Verna facelift

फेसलिफ्ट वरना में बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेंगे, यही इंजन नई हुंडई क्रेटा में भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हुंडई वेन्यू वाला 1.0 लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। कार के इंजन, ट्रांसमिशन और पावर आउटपुट की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

 

इंजन

पावर

टॉर्क

गियरबॉक्स

पेट्रोल

1.5-लीटर, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

115 पीएस, 120 पीएस

144 एनएम, 172 एनएम

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी

डीजल

1.5-लीटर

115 पीएस

250 एनएम

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

फेसलिफ्ट वरना में मशीन कट अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलैस चार्जिंग और हैंड्स-फ्री बूट ओपनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई की इस 5-सीटर कार में लेटेस्ट ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर यूएसबी चार्जर और आर्कमीज साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, और 6 एयरबैग समेत कई काम के फीचर मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें : भविष्य में तैयार की जाने वाली कारों में देखने को नहीं मिलेंगे ये 8 फीचर्स

Hyundai Verna facelift rear

कार की कीमत को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2020 हुंडई वरना फेसलिफ्ट की प्राइस 8 लाख से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी, स्कोडा रैपिड, टोयोटा यारिस और फोक्सवैगन वेंटो से होगा।

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा vs एमजी हेक्टर : जानिए कौनसी है पैसा वसूल कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience