• English
    • Login / Register

    हुंडई वेन्यू Vs हुंडई क्रेटा डीजल मैनुअल : ऑन-रोड माइलेज और परफॉर्मेंस कम्पेरिज़न

    संशोधित: अक्टूबर 21, 2019 07:02 pm | स्तुति

    • 574 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई वेन्यू और क्रेटा काफी पॉपुलर कारें हैं। ये दोनों अलग-अलग एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं, लेकिन इनके कुछ वेरिएंट के फीचर और प्राइस काफी करीब है। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी ग्राहकों को खुद के लिए इनमें से सही एसयूवी चुनने की आती है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए हमने दोनों कारों का ऑन-रोड परफॉर्मेंस और माइलेज टेस्ट किया है। इस दौरान हमने वेन्यू के 1.4-लीटर डीजल मैनुअल और क्रेटा के 1.6-लीटर डीजल मैनुअल मॉडल को चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे :-

    सबसे पहले बात करते हैं इनके इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में :-

     

    हुंडई वेन्यू 

    हुंडई क्रेटा

    इंजन 

    1.4-लीटर

    1.6-लीटर

    पावर

    90 पीएस

    128 पीएस

    टॉर्क

    220 एनएम

    260 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी 

    एआरएआई माइलेज 

    23.7 किलोमीटर प्रति लीटर

    20.5 किलोमीटर प्रति लीटर

    नॉर्म्स

    बीएस4 

    बीएस4

    हुंडई क्रेटा में हैवी इंजन लगा है, पावर आउटपुट के मामले में भी यह एसयूवी आगे है। माइलेज के मोर्चे पर हुंडई वेन्यू बेहतर साबित होती है। इन दोनों कारों का ऑन-रोड परफॉर्मेंस कैसा है, ये जानेंगे यहां 

     

    एक्सीलरेशन 

     

    0-100 किमी/घंटे

    30-80 किमी/घंटे

    40-100 किमी/घंटे

    हुंडई वेन्यू

    12.49 सेकंड

    8.26 सेकंड

    14.04 सेकंड

    हुंडई क्रेटा

    10.83 सेकंड

    7.93 सेकंड

    13.58 सेकंड

    एक्सीलरेशन टेस्ट में वेन्यू के मुकाबले हुंडई क्रेटा ज्यादा बेहतर साबित होती है। इसमें ज्यादा बड़ा व पावरफुल इंजन दिया गया है। वहीं, हुंडई वेन्यू की बात करें तो यह एक छोटी एसयूवी होने के बावजूद भी चौथे गियर में 40-100 किलोमीटर/घंटे में क्रेटा को कड़ी टक्कर देती है।

    ब्रेकिंग टेस्ट :

     

    100-0 किमी/ घंटे

    80-0 किमी/घंटे

    हुंडई वेन्यू

    45.96 मीटर

    28.53 मीटर

    हुंडई क्रेटा

    43.43 मीटर

    26.75 मीटर

    वेन्यू का ब्रेकिंग टेस्ट गीली रोड और क्रेटा का सूखी रोड पर किया गया। इस टेस्ट में वेन्यू के मुकाबले में क्रेटा काफी आगे रही। हालांकि, आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों ही गाड़ियों में अंतर सिर्फ 2-3 मीटर का नज़र आता है। अगर दोनों ही गाड़ियों का ब्रेकिंग टेस्ट अनुकूल स्थिति में किया जाए तो नतीजे एक-दूसरे से मिलते-जुलते हो सकते हैं।

    माइलेज 

     

    एआरएआई

    हाइवे (टेस्ट)

    सिटी (टेस्ट)

    हुंडई वेन्यू

    23.7 किलोमीटर/लीटर

    19.91 किलोमीटर/लीटर

    18.95 किलोमीटर/लीटर

    हुंडई क्रेटा

    20.5 किलोमीटर/लीटर

    21.84 किलोमीटर/लीटर

    13.99 किलोमीटर/लीटर

     

    हुंडई क्रेटा बड़े इंजन के बावजूद भी हाइवे पर ज्यादा माइलेज देती है। हालांकि सिटी में यह वेन्यू की तुलना में काफी कम माइलेज देती है।  वेन्यू जहां सिटी में 18.95 किलोमीटर/ लीटर का माइलेज देती है, वहीं क्रेटा सिर्फ 13.99 किलोमीटर/ लीटर का माइलेज देती है। दोनों कारों के ऑन-रोड माइलेज को बेहतर ढंग से कम्पेयर करने के लिए हमने इन्हें सिटी और हाइवे पर तीन अलग-अलग परिस्थितियों में ड्राइव किया, जिनके नतीजे इस प्रकार रहे :- 

     

    50% हाइवे, 50% सिटी

    25% हाइवे, 75% सिटी

    75% हाइवे, 25% सिटी

    हुंडई वेन्यू

    19.42 किलोमीटर/लीटर

    19.66 किलोमीटर/लीटर

    19.18 किलोमीटर/लीटर

    हुंडई क्रेटा

    17.06 किलोमीटर/लीटर

    15.37 किलोमीटर/लीटर

    19.15 किलोमीटर/लीटर

    निष्कर्ष

    अगर आप हाइवे राइडिंग में ज्यादा वक्त बिताते हैं तो आपके लिए हुंडई क्रेटा सही रहेगी। हाइवे पर यह अच्छा-खासा माइलेज देती है और इसकी ब्रेकिंग क्षमता भी ज्यादा बेहतर है। अगर आपका ज्यादातर समय सिटी में कार चलाने में बीतता है तो आपको हुंडई वेन्यू लेनी चाहिए। शहर में हुंडई वेन्यू ज्यादा माइलेज देती है, जिसके चलते यह जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी।

    यह भी पढें : हुंडई वेन्यू Vs किया सेल्टोस: ऑन-रोड माइलेज और परफॉर्मेंस कम्पेरिज़न

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    1 कमेंट
    1
    A
    abdul nasir kadaba
    Oct 26, 2019, 9:58:05 AM

    Sprbl best car

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience