हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत ब्रेजा के टाॅप पेट्रोल ऑटोमैटिक माॅडल से हो सकती है कम
हुंडई वेन्यू का एन लाइन माॅडल भारत में 6 सितंबर को लाॅन्च किया जाएगा। इस कार की बुकिंग शुरू की जा चुकी है।
आई20 एन लाइन के लाॅन्च होने के एक साल बाद इसे भारत में लाॅन्च किया जा रहा है। इसके एक्सटीरियर में स्पोर्टी बंपर और रियर डिफ्यूजर, नई ग्रिल,नए अलाॅय व्हील्स, रेड एसेंट्स और ड्यूअल एग्जिट एग्जाॅस्ट जैसे काॅस्मैटिक अपडेट्स दिए गए हैं।
हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है जहां एन लाइन स्पेसिफिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी सीट,गियर और डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक केेबिन थीम देखने को मिलेगी।
हुंडई वेन्यू एन लाइन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स से लैस होगा। इसका पावर और टाॅर्क आउटपुट 120 पीएस और 172 एनएम है।
मैकेनिकल अपडेट के तौर पर इसमें ऑल 4 डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें स्टिफ सस्पेंशन सेटअप, हैवी स्टीयरिंग और स्पोर्टी एग्जाॅस्ट साउंड दिया जाएगा।
वेन्यू एन लाइन को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा जिनकी संभावित कीमत इस प्रकार से हैः
वेन्यू एन लाइन वेरिएंट्स |
संभावित कीमत (एक्सशोरूम) |
---|---|
एन6 |
11.9 रूपये |
एन8 |
13.1 रूपये |
इसके अलावा इसके ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन के लिए 15,000 रुपये एक्सट्रा लिए जा सकते हैं।
आई20 एन लाइन की प्राइस के मुताबिक संभावना है कि हुंडई वेन्यू एन लाइन एन8 वेरिएंट की कीमत वेन्यू एसएक्स ओ वेरिएंट से 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। वहीं एन वेन्यू एस ओ के मुकाबले वेन्यू एन लाइन एन6 की प्राइस लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है।
फीचर्स के तौर पर वेन्यू एन लाइन में इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 8 इंच सेंट्रल डिस्प्ले,कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी, सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स और क्रूज कंट्रोल मिलेंगे।
हुंडई वेन्यू एन लाइन का मुकाबला किआ सोनेट एक्सलाइन और रेनो काइगर से होगा।