• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू ई vs किया सोनेट एचटीई : कौनसी एंट्री-लेवल एसयूवी कार को लेना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 22, 2024 11:35 am । स्तुतिहुंडई वेन्यू

  • 214 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Venue E vs Kia Sonet HTE

हुंडई वेन्यू और किया सोनेट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी कारें हैं। इन दोनों कारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इनमें एक जैसे इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। वेन्यू और सोनेट दोनों कारों के एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें लगभग बराबर हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों एसयूवी कारों में से किसे चुना जाए? इसका जवाब हम जानेंगे आगे:

प्राइस

हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल 

किया सोनेट एचटीई पेट्रोल 

7.94 लाख रुपये 

7.99 लाख रुपये 

जैसा कि ऊपर दी गई टेबल से साफ स्पष्ट है, वेन्यू का एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट किया सोनेट के मुकाबले 5,000 रुपये ज्यादा सस्ता है।

साइज

साइज 

हुंडई वेन्यू ई 

किया सोनेट एचटीई पेट्रोल 

लंबाई 

3995 मिलीमीटर 

3995 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1770 मिलीमीटर 

1790 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1617 मिलीमीटर*

1642 मिलीमीटर*

व्हीलबेस 

2500 मिलीमीटर 

2500 मिलीमीटर 

*रूफ रेल्स के साथ

  • चूंकि इन दोनों एसयूवी कारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह दोनों एक ही सेगमेंट की कारें हैं, ऐसे में इनकी लंबाई और व्हीलबेस का साइज़ बराबर (क्रमशः 3995 मिलीमीटर और 2500 मिलीमीटर) है।

Kia Sonet HTE side

  • किया सोनेट कार की चौड़ाई वेन्यू एसयूवी से 20 मिलीमीटर ज्यादा है।

  • वेन्यू के मुकाबले सोनेट कार 25 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

इंजन ऑप्शन

स्पेसिफिकेशन 

हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल 

किया सोनेट एचटीई पेट्रोल 

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

पावर 

83 पीएस 

83 पीएस 

टॉर्क 

114 एनएम 

115 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

Hyundai Venue and Kia Sonet 1.2-litre petrol engine

  • हुंडई और किया सब-4 मीटर एसयूवी कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

  • चूंकि यह इनके बेस वेरिएंट हैं, ऐसे में वेन्यू ई और सोनेट एचटीई वेरिएंट में नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा और वरना में मिली तकनीकी खामी, कंपनी ने वापस बुलाई 7698 कारें

फीचर हाइलाइट

फीचर्स 

हुंडई वेन्यू ई

किया सोनेट एचटीई

एक्सटीरियर 

  • हैलोजन हेडलाइट्स

  • कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स

  • बॉडी कलर फ्रंट व रियर बंपर

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

  • फ्रंट व रियर स्किड प्लेट के लिए सिल्वर फ़िनिश

  • ग्रिल के लिए डार्क क्रोम फिनिश

  • हैलोजन हेडलाइट्स

  • हैलोजन टेललाइट्स

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

  • कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स

  • बॉडी कलर फ्रंट व रियर बंपर

  • फ्रंट व रियर स्किड प्लेट के लिए सिल्वर फ़िनिश

  • बॉडी कलर ओआरवीएम

इंटीरियर 

  • 2-टोन केबिन थीम

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • डोर हैंडल के लिए मेटल फ़िनिश

  • फ्रंट व रियर डोर मैप पॉकेट

  • सीटबैक पॉकेट (पैसेंजर साइड)

  • फ्रंट यूएसबी टाइप-सी चार्जर

  • 12वोल्ट पावर सॉकेट

  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट

  • ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • सेमी-लेदरेट सीटें

  • डोर हैंडल के लिए सिल्वर फिनिश

  • एसी वेंट, गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील के आसपास सिल्वर एक्सेंट

  • यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (आगे एक और पीछे दो)

  • 12वोल्ट पावर सॉकेट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

कंफर्ट 

  • एडजस्टेबल फ्रंट व रियर हेडरेस्ट

  • 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर बैकरेस्ट

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • फ्रंट पावर विंडो

  • मैनुअल एसी

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट पावर विंडो

  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

इंफोटेनमेंट 

-

-

सेफ्टी 

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • ईएससी

  • वीएसएम

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

Hyundai Venue rear seats

  • वेन्यू ई वेरिएंट में किया सोनेट के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 2-स्टेप रेक्लाइनिंग रियर बैकरेस्ट और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट शामिल है।

  • सोनेट एचटीई वेरिएंट में वेन्यू ई वेरिएंट के मुकाबले रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और टीपीएमएस जैसे अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं।

  • हुंडई और किया की एसयूवी कारों के बेस पेट्रोल वेरिएंट में कोई ऑडियो सिस्टम नहीं दिया गया है।

Kia Sonet HTE

  • इन दोनों वेरिएंट में कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स, हैलोजन हेडलाइट्स, छह एयरबैग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई एन लाइन मॉडलः भारत में कब हुई शुरुआत, क्या है सेल्स और फ्यूचर प्लान, जानिए इन तमाम सवालों के जवाब

निष्कर्ष

चूंकि इन दोनों ही एसयूवी कारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, ऐसे में इनके बेस वेरिएंट के बीच भी ज्यादा कोई अंतर नहीं है। इन दोनों कारों में से किसे चुना जाए इसका निर्णय आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करेगा। किया सोनेट कार में केबिन के आसपास सिल्वर फिनिश, रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिसके चलते यह गाड़ी ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरिएंस देती है। यह सभी फीचर्स इसमें वेन्यू एसयूवी के मुकाबले 5,000 रुपये अतिरिक्त प्राइस पर मिलते हैं।

वहीं, वेन्यू एसयूवी में किया सोनेट के मुकाबले आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और 2-स्टेप रिक्लाइनिंग बैकसीट जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। यदि आपका सफर बच्चों के साथ ज्यादा बीतता है या फिर आप ज्यादा रियर सीटिंग कंफर्ट चाहते हैं तो ऐसे में वेन्यू ई को चुनना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है।

यह भी देखेंः हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience