Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग दिसंबर में होगी शुरू

प्रकाशित: नवंबर 29, 2022 05:51 pm । स्तुतिहुंडई आयनिक 5

इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को किया ईवी6 की तरह ही भारत में इम्पोर्ट करके बेचा जा सकता है।

हुंडई आयोनिक 5 ईवी का भारतीय बाजार में काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इस अपकमिंग कार की बुकिंग 20 दिसंबर से लेनी शुरू कर सकती है। इस गाड़ी के बुकिंग अमाउंट की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार की बुकिंग राशि एक लाख रुपए रख सकती है।

आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार हुंडई के ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जिसे खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की नई रेंज के लिए तैयार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 58 केडब्ल्यूएच और 72.6 केडब्ल्यूएच मिलते हैं, जिसके साथ इसमें रियर-व्हील-ड्राइव या ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। आयोनिक 5 एक बड़ी क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 481 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी) तक की है।

यह भी पढ़ें: एक करोड़ रुपये से कम बजट वाली ये पांच इलेक्ट्रिक कारें देती हैं शानदार रेंज, देखिए पूरी लिस्ट

हुंडई की इस नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार के केबिन में कई सारे सस्टेनेबल मैटेरियल जैसे ईको-प्रोसेस्ड लैदर और रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। एक प्रीमियम कार के तौर पर इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, पैरामीट्रिक पिक्सेल डिज़ाइन डिटेलिंग और कई डिजिटल डिस्प्ले के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है।

आयोनिक 5 कार कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। वर्तमान में कोना इलेक्ट्रिक हुंडई की इकलौती इलेक्ट्रिक कार है जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सेगमेंट में इस अपकमिंग कार का मुकाबला किया ईवी6 से रहेगा जिसमें इसके जैसे ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन इसकी इंटीरियर व एक्सटीरियर स्टाइल इससे अलग है। भारत में आयोनिक 5 ईवी को इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा। अनुमान है कि इसकी प्राइस 60 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। प्राइस के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से भी रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 465 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत