हुडंई एलीट i20 में जुलाई से जुड़ेगा एक नया फीचर
प्रकाशित: जून 26, 2015 01:45 pm । raunak । हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 11 Views
- 3 कमेंट्स
- Write a कमेंट
देश की दूसरी सबसे बड़ी पेसेन्जर कार कंपनी हुण्डई मोटर्स ने कथिक तौर पर अपनी मोस्ट सेलिंग कार एलीट i-20 के टाॅप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ नेविगेशन सिस्टम लाने की पुष्टि की है। एलीट i-20 का यह माॅडल अगले महिने जुलाई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हुडंई का संयोगवश या जानबुझकर उठाया गया यह कदम निश्चित तौर पर अपकमिंग होण्डा जैज़ के लिए एक कड़ी चुनौती पेश करेगा। ज्ञात रहे कि होण्डा जैज़ की लाॅन्चिंग 8 जुलाई को होने वाली है, जिसे टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम से लैस किया गया है।
हालांकि इसी साल फरवरी में हुण्डई ने ब्रिटेन में अपनी i-20 कूपे को लाॅन्चिंग के साथ ही सेटेलाइन नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट से लैस किया था और उसके बाद यही सुविधा i-20 हैचबैक में भी दी गई थी। इसी तरह का प्रयोग भारत में भी किया जाना था, लेकिन होण्डा जैज़ ने इस मुकाबले को और अधिक रोमांचक बना दिया। आपको बता दें कि देश में मौजूद इस सेग्मेंट में जैज़ और एलीट i-20 ही ऐसी कारें हैं जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम की पेशकश होने जा रही है।
उम्मीद जताई जा रही है कि हुण्डई ब्रिटेन में उपलब्ध i-20 की तर्ज पर देश में भी 7.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम उतारेगी जिसमें सेटेलाइन नेविगेशन सिस्टम, रेडियो, सीडी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं होण्डा जैज़ में 6.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम है जिसे देखते हुए एलीट i-20 को बढ़त मिल सकती है। वहीं, एलीट आई20 के बाद काॅम्पेक्ट क्रोसोवर एक्टिव i-20 में भी टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिए जाने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।