हुंडई वेन्यू एन लाइन के कलर्स की जानकारी आई सामने, 6 सितंबर को होगी लॉन्च
वेन्यू एन लाइन में कई कलर ऑप्शन आई20 एन लाइन वाले मिलेंगे।
हुंडई ने हाल ही में वेन्यू एन लाइन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस अपकमिंग कार की बुकिंग शुरू कर दी है। अब कंपनी ने वेन्यू एन लाइन के कलर्स की जानकारी भी साझा कर दी है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन इन पांच कलर ऑप्शन में मिलेगीः
मोनोटोन कलर्स
- पोलर व्हाइट
- शेडो ग्रे
ड्यूल-टोन कलर्स
- फैंटम ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू एक्सटीरियर
- फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर
- फैंटम ब्लैक रूफ के साथ शेडो ग्रे एक्सटीरियर
रेगुलर वेन्यू से कंपेयर करें तो वेन्यू एन लाइन में फिअरी रेड और फैंटम ब्लैक मोनोटोन कलर ऑप्शन का अभाव है। इस एसयूवी में दिए गए थंडर ब्लू और पोल व्हाइट कलर शेड आई20 एन लाइन में भी मिलते हैं, जिनमें से पहला एन लाइन मॉडल का एक्सक्लूसिव कलर है। एन लाइन मॉडल में ऑल अराउंड रेड असेंट और रेड ब्रेक क्लिपर्स दिए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग और स्पोर्टी फील देते हैं।
हुंडई वेन्यू एन लाइन में कुछ ट्यूनिंग अपडेट भी हुए हैं। इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हुंडई वेन्यू एन लाइन की प्राइस 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन किआ सोनेट एक्स लाइन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 स्पोर्ट्ज से होगा।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस