Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत के 15 शहरों में लॉन्च होगी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

प्रकाशित: जुलाई 24, 2018 04:53 pm । jagdevहुंडई कोना

हुंडई इन दिनों एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है। भारत में इसे 2019 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हुंडई की यह नई एसयूवी कोना इलेक्ट्रिक नाम से आएगी। कंपनी ने घोषणा की है कि शुरूआत में इसे दिल्ली और मुंबई समेत देश के कुल 15 शहरों में पेश किया जाएगा। भारत में किसी कार कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का भारत में आना तय हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने आफ्टर-सेल्स सपोर्ट पर भी काम शुरू कर दिया है। कंपनी को भरोसा है कि वह कोना इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को बिक्री के बाद बेहतर सेवाएं देगी। कोना इलेक्ट्रिक को हुंडई की रेग्यूलर डीलरशिप पर बेचा जाएगा। चर्चाएं हैं कि हुंडई की चुनिंदा डीलरशिप यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। शुरूआत में बिक्री और सर्विंस चेनल सीमित संख्या में हो सकते हैं।

ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद कंपनी अपने सर्विस नेटवर्क में इजाफा करेगी। हुंडई के अलावा एमजी मोटर्स भी यहां ई-एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। एमजी मोटर्स के पास जेएसई इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो साइज के मामले में हुंडई कोना के बराबर है।

यह भी पढें :

j
द्वारा प्रकाशित

jagdev

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत