भारत के सभी प्रमुख राजमार्गों पर हुंडई लगाएगी फास्ट चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बीच रास्ते बंद होने की चिंता होगी दूर

संशोधित: फरवरी 01, 2023 11:14 am | सोनू | हुंडई आयनिक 5

  • 386 Views
  • Write a कमेंट

फास्ट चार्जर से आयोनिक 5 ईवी भी एक घंटा में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है

Hyundai Ultra Fast Charging Station

  • दिल्ली-चंडीगढ़ और हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर कंपनी पहले ही दो अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल कर चुकी है।
  • पब्लिक इन चार्जिंग स्टेशन का 1 फरवरी 2023 से उपयोग कर सकती है।
  • कंपनी का लक्ष्य 2023 के मध्य तक 8 और स्टेशन इंस्टॉल करना है।
  • सभी चार्जिंग स्टेशन को हुंडई चार्जजोन के साथ पार्टनरशिप से मैनेज करेगी।
  • यह चार्जिंग स्टेशन 24x7 खुले रहेंगे।
  • हुंडई इलेक्ट्रिक कार के मालिक कंपनी के माईहुंडई ऐप से चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन पता कर सकते हैं और अपनी प्रीबुकिंग करा सकते हैं।

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए फास्ट चार्जिंग नेटवर्ट को बेहतर करने के लिए कार कंपनियां ईवी चार्जिंग ब्रांड्स के पार्टनरशिप कर रही हैं। हुंडई मोटर्स ने अपने नए प्रोजेक्ट के तहत भारत के सभी प्रमुख शहरों और हाईवे पर अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने लक्ष्य तय किया है। कंपनी की योजना 2023 के मध्य तक ऐसे 10 स्टेशन इंस्टॉल कर उन्हें शुरू करने की है, जिनमें से दो हैदराबाद-विजयवाड़ा (नारकेटपल्ले) और दिल्ली-चंड़ीगढ़ (कुरूक्षेत्र) राजमार्ग पर शुरू कर दिए हैं।

Hyundai Ioniq 5

इन चार्जिंग स्टेशन पर आपको दो तरह के फास्ट चार्जर मिलेंगे, जिनमें एक 150किलोवॉट डीसी अल्ट्रा-फास्ट चार्जर और दूसरा 60किलोवॉट डीसी हाई-स्पीड चार्जर है। हुंडई का कहना है कि अल्ट्रा डीसी फास्ट चार्जर से उसकी हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 के 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 21 मिनट लगते हैं। हुंडई इलेक्ट्रिक कार के मालिक कंपनी के माईहुंडई ऐप से इन चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन का पता कर सकते हैं और ऐप से ही गाड़ी चार्जिंग के लिए पहले बुकिंग करवा सकते हैं।

भारत में अधिकांश मास मार्केट इलेक्ट्रिक गाड़ियां 150किलोवॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करती है, ऐसे में आप यह सुनिश्चत कर लें कि आपकी इलेक्ट्रिक कार कौनसा फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है और केवल उसी चार्जर से अपनी गाड़ी की बैटरी को चार्ज करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी कार की बैटरी खराब हो सकती है।

Hyundai Kona Electric

ये सभी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन 24x7 खुला रहेंगे और इन चार्जिंग स्टेशन पर ग्राहकों को सपोर्ट और सहायता के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। हुंडई इंडिया इन सभी चार्जिंग स्टेशन को चार्जजोन के साथ पार्टनरशिप के जरिये मैनेज करेगी।

यह भी पढ़ें: हुंडई आई20 में अब नहीं मिलेगा आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन

हुंडई मोटर्स अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी की योजना दिल्ली-जयपुर, मुंबई-पुणे और बेंगलुरु-चेन्नई राजमार्ग पर ऐसे चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करना है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience