अब हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर मिलेगी 5 साल तक की वारंटी
प्रकाशित: जुलाई 30, 2020 06:30 pm । सोनू । हुंडई कोना
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (hyundai Kona EV) को भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था, यह देश की पहली सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। शुरूआत में कंपनी ने इसे तीन साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश किया था और अब इसके वारंटी पैकेज में 5 साल तक का ऑप्शन शामिल कर दिया गया है। पुराने ग्राहक बिना कोई अतिरिक्त राशि दिए नए ऑप्शन के साथ अपनी कार की वारंटी को एक्सटेंड करवा सकते हैं।
ग्राहक वंडर वारंटी प्रोग्राम के तहत कोना इलेक्ट्रिक के लिए इन में काई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर |
4 साल/60,000 किलोमीटर |
5 साल/50,000 किलोमीटर |
इस ईवी कार की बैटरी पर पहले की तरह 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।
हुंडई कोना ईवी के आने के बाद और भी कई कंपनियों ने लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें उतारी हैं, जिनमें एमजी जेडएस ईवी और टाटा नेक्सन ईवी का नाम शामिल है। यहां देखिए दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिल रहे वारंटी पैकेज की जानकारीः-
एमजी जेडएस ईवी |
टाटा नेक्सन ईवी |
|
कार वारंटी |
5 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर |
3 साल/1.25 लाख किलोमीटर |
बैटरी वारंटी |
8 साल/1.5 लाख किलोमीटर |
8 साल/1.6 लाख किलोमीटर |
एमजी जेडएस ईवी पर पांच साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिल रही है, साथ ही इस पर 5 साल का रोडसाइड असिस्टेंड भी दिया जा रहा है। ऐसे में वारंटी के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार सबसे अच्छी डील साबित हो सकती है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस 23.75 लाख रुपये से 23.94 लाख रुपये के बीच है। वहीं एमजी जेडएस ईवी की कीमत 20.88 लाख से 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सब-4 मीटर एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी की प्राइस 13.99 लाख से 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नेक्सन ईवी फुल चार्ज में 312 किलोमीटर, जेडएस ईवी 340 किलोमीटर और कोना इलेक्ट्रिक 450 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
यह भी पढ़ें : मानसून के दौरान इलेक्ट्रिक कारें नहीं हैं सेफ, जानिए इस बात में कितनी है सच्चाई!