• English
  • Login / Register

हुंडई लाई खास ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

संशोधित: जून 07, 2018 02:44 pm | khan mohd. | हुंडई वरना 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Grand i10

अगर आप हुंडई की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। जून महीने में कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए हुंडई एक खास ऑफर लेकर आई है, इसके तहत ग्राहकों को हुंडई कारों पर 50 हजार रूपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इनके अलावा कंपनी 3 साल की वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस, फ्री इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस जैसी सुविधाएं भी दे रही है।

Hyundai Verna

यहां देखिए किस कार पर क्या फायदे मिल रहे हैं...

  नगद छूट ऑफर
हुंडई इयॉन 35,000 रूपए एक्सचेंज बोनस 10,000 रूपए, सरकारी कर्मचारियों को 5 हजार रूपए की अतिरिक्त छूट
ग्रैंड आई10 (ईरा पेट्रोल को छोड़) 40,000 रूपए एक्सचेंज बोनस 35,000 रूपए, सरकारी और कॉरपोरेट डिस्काउंट 5,000 रूपए
ग्रैंड आई10 (ईरा डीज़ल को छोड़) 40,000 रूपए एक्सचेंज बोनस 45,000 रूपए, सरकारी/कॉरपोरेट डिस्काउंट 5,000 रूपए
एक्सेंट (ई को छोड़) 40,000 रूपए एक्सचेंज बोनस 45,000 रूपए, सरकारी/कॉरपोरेट डिस्काउंट 5,000 रूपए
वरना --- एक्सचेंज बोनस 20,000 रूपए
एलीट आई20 डीज़ल --- एक्सचेंज बोनस 20,000 रूपए
आई20 एक्टिव --- एक्सचेंज बोनस 20,000 रूपए
एलांट्रा --- फ्री इंश्योरेंस, एक्सचेंज बोनस 30,000 रूपए
ट्यूसॉन 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई एटी जीएलएस --- फ्री इंश्योरेंस, एक्सचेंज बोनस 50,000 रूपए
ट्यूसॉन (4डब्ल्यूडी सीआरडीआई एटी जीएलएस को छोड़) --- एक्सचेंज बोनस 50,000 रूपए

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्रैंड आई10 और एक्सेंट पर यह ऑफर 22 जून 2018 तक मान्य है, जबकि बाकी कारों पर यह ऑफर 30 जून 2018 तक मान्य होगा।

यह भी पढें : सेंट्रो नाम से आ सकती है हुंडई की ये छोटी कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience