हुंडई आई20 एन लाइन 2 सितंबर को होगी लॉन्च,जानिए रेगुलर मॉडल से कितनी होगी अलग
प्रकाशित: अगस्त 27, 2021 11:21 am । स्तुति । हुंडई आई20 n line 2021-2023
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
-
हुंडई की इस कार में एक्सटीरियर पर नई ग्रिल, नए डिज़ाइन का बंपर, रेड एक्सेंट और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
-
इसके केबिन में रेड स्टिचिंग, नया स्टीयरिंग व्हील, एन लोगो और रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
-
एन लाइन में रेगुलर आई20 वाला ही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट भी इसके बराबर ही है। लेकिन, इसमें इंजन को ट्यून करके पेश किया गया है।
-
इस हैचबैक में इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
-
हुंडई आई20 एन लाइन में कड़े सस्पेंशन्स और स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑल राउंड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी की बुकिंग 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। इसे हुंडई के सिग्नेचर डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
हुंडई आई20 एन लाइन को भारत में 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह आई20 हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन है जिसके भारतीय वर्जन से कंपनी ने हाल ही में पर्दा उठाया था।
आई20 एन लाइन में नई चेकर्ड फ्लैग टाइप ग्रिल, नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ, कार के चारों तरफ एन लाइन लोगो, नए अलॉय व्हील्स, कार के चारों तरफ रेड एक्सेंट, रेड ब्रेक कैलिपर और ट्विन एग्ज़हॉस्ट टिप दी गई है। इसकी एग्ज़हॉस्ट टिप को सिर्फ शोपीस के लिए ही नहीं दिया गया है बल्कि इनका साउंड नोट भी चेंज किया गया है जो रेगुलर मॉडल से काफी अलग है।
इस गाड़ी के केबिन में नई स्टीयरिंग व्हील डिज़ाइन, ब्लैक अपहोल्स्ट्री रेड स्टिचिंग के साथ, रेड एक्सेंट और रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर पर एन लाइन लोगो और फ्रंट सीटों पर एन बैजिंग भी मिलती है।
हुंडई की इस अपकमिंग कार में रेगुलर आई20 हैचबैक वाला ही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 120 पीएस और 172 एनएम है। हालांकि, इसमें इंजन को ट्यून करके पेश किया गया है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) दिए गए हैं। कंपनी ने इसके डैम्पर को 30 परसेंट कड़ा कर दिया है और इसका स्टीयरिंग व्हील भी पहले से भारी हो गया है जिसके चलते इसे स्पोर्टी लुक मिल पाता है। आई20 एन लाइन में रियर व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स लगे हुए हैं।
यह 5-सीटर कार कुल दो वेरिएंट्स एन6 और एन8 में आएगी। इसके एन6 वेरिएंट के साथ आईएमटी का ऑप्शन मिलेगा, जबकि एन8 वेरिएंट के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। हुंडई आई20 एन लाइन कार थंडर ब्लू (नया), फियरी रेड, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, थंडर ब्लू ब्लैक रूफ और फियरी रेड ब्लैक रूफ के साथ जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। यहां देखें इस हैचबैक के किस वेरिएंट में क्या खास मिलेगा।
कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इस स्पोर्टी आई20 को सिग्नेचर आउटलेट के जरिये बेचा जाएगा। इसे टॉप वेरिएंट की प्राइस 12 लाख रुपए से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। परफॉरमेंस के मोर्चे पर इसकी टक्कर फोक्सवैगन पोलो जीटी से होगी।
यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, 9,000 रुपये तक हुई महंगी