• English
    • Login / Register

    टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, 9,000 रुपये तक हुई महंगी

    संशोधित: अगस्त 26, 2021 07:41 pm | सोनू

    2.3K Views
    • Write a कमेंट

    Tata Nexon EV

    • एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एलयूएक्स वेरिएंट की कीमत 9,000 रुपये तक बढ़ी है।
    • नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस रेंज 13.99 लाख से 16.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
    • एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एलयूएक्स की कीमत आठ महीने में तीसरी बार बढ़ी है।
    • इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 312 किलोमीटर है।

    टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में फिर से इजाफा हुआ है। कंपनी ने इसके एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एलयूएक्स वेरिएंट के दाम 9,000 रुपये तक बढ़ाए हैं, जबकि बाकी वेरिएंट की कीमत पहले जितनी ही है। इसकी प्राइस रेंज 13.99 लाख से 16.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने इस साल तीसरी बार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की है।

    यहां देखिए टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

     

    पुरानी कीमत

    नई प्राइस

    अंतर

    एक्सएम

    13.99 लाख रुपये

    13.99 लाख रुपये

    --

    एक्सजेड+

    15.56 लाख रुपये

    15.65 लाख रुपये

    9,000 रुपये

    एक्सजेड+ डार्क

    15.99 लाख रुपये 

    15.99 लाख रुपये

    --

    एक्सजेड+ एलयूएक्स

    16.56 लाख रुपये

    16.65 लाख रुपये 

    9,000 रुपये

    एक्सजेड+ एलयूएक्स डार्क

    16.85 लाख रुपये 

    16.85 लाख रुपये

    --

    ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं कि इसके बेस वेरिएंट एक्सएम, एक्सजेड प्लस डार्क एडिशन और एक्जसेड प्लस एलयूएक्स डार्क एडिशन की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 2021 में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की तीसरी बार कीमत बढ़ाई है और अब तक इसके एक्सजेड प्लस व एक्सजेड प्लस एलयूएक्स वेरिएंट 40,000 रुपये तक महंगे हो चुके हैं।

    टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी एआरएआई रेंज 312 किलोमीटर है। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 60 मिनट लगते हैं, वहीं 15एम्पियर के प्लग पॉइंट से 8.5 घंटा में यह 10 से 90 फीसदी चार्ज होती है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि जल्द नेक्सन इलेक्ट्रिक में पावरफुल मोटर मिल सकती है जिसका पावर आउटपुट 136पीएस होगा।

    यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र की नई ईवी पॉलिसी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए क्या है खास, जानिए यहां

    नेक्सन इलेक्ट्रिक में रेन सेंसिंग वाइपर, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सनरूफ, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। 

    इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। यह एमजी जेडएस और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से काफी सस्ती है। जल्द ही इसकी टक्कर में महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को पेश किया जा सकता है।

    यह भी देखें : टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience