• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी में मिल सकती है अपडेटेड पावरट्रेन , पहले से ज्यादा पावरफुल हो जाएगी ये कार

प्रकाशित: अगस्त 25, 2021 11:49 am । स्तुतिटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

  • टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी के लिए नई पावरट्रेन (136 पीएस) तैयार की है। 

  • वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में इलेक्ट्रिक मोटर (129 पीएस) और 30.2 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है।  

  • इसमें मौजूदा मॉडल वाली ही डिज़ाइन और फीचर लिस्ट मिलनी जारी रह सकती है।  

  • भारत में टाटा नेक्सन ईवी की प्राइस 13.99 लाख रुपए से 16.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

  • इसके अपडेटेड वर्जन की प्राइस अतिरिक्त परफॉरमेंस के चलते ज्यादा रखी जा सकती है।  

दिल्ली आरटीओ से हाल ही में ऑनलाइन जारी हुए एक डॉक्युमेंट से संकेत मिले हैं कि टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन ईवी का ज्यादा पावरफुल वर्जन जल्द लॉन्च कर सकती है। 

इन दस्तावेजों के अनुसार, यह ईवी 136 पीएस की पावर जनरेट कर सकती है। इस लिहाज से इसका पावर आउटपुट मौजूदा मॉडल से 7 पीएस ज्यादा हो सकता है।  यदि ऐसा होता है तो नेक्सन ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के पावर आउटपुट एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन इसका पावर आउटपुट एमजी ज़ेडएस ईवी से 7 पीएस कम होगा। इस कार के सही पावर आउटपुट आंकड़े जानने के लिए हमें इंतज़ार करना होगा और यह देखना होगा कि बेहतर पावर आउटपुट नेक्सन ईवी की रेंज पर कोई प्रभाव डालेगा या नहीं। 

  

हालांकि, नेक्सन ईवी कार में और कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे।  वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी में 30.2 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 312 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। डीसी फास्ट चार्जर के जरिये इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है। 

Tata Nexon EV Now Gets Two Minor Updates Like The Standard Nexon

टाटा नेक्सन ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी रियर एसी वेंट्स के साथ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स भी मिलते हैं। यह ईवी दो ड्राइविंग मोड ड्राइव और स्पोर्ट के साथ आती है।  पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एनकरेज और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं। 

Tata Nexon EV Now Gets Two Minor Updates Like The Standard Nexon

भारत में नेक्सन ईवी की प्राइस 13.99 लाख रुपए से 16.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। लेकिन, जल्द इसके कम्पेरिज़न में 2022 महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया जाने वाला है।  इसके अलावा भारत में एमजी ज़ेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूसी, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन जैसी ईवी भी मौजूद हैं।   टाटा का अपडेटेड टिगॉर ईवी के साथ अपनी दूसरी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार को भी जल्द उतारना बाकी है। अनुमान है कि यह ईवी 300 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।  

यह भी पढ़ें :  फोक्सवैगन टाइगन 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इस एसयूवी कार में खास


 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vikas gadre
Nov 3, 2021, 12:57:52 PM

At least 500 km distance coverage required at once charged. I m interested if it is upgraded

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience