Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई आई20 की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, भारत में 5 नवंबर को होगी लॉन्च

संशोधित: अक्टूबर 28, 2020 10:32 am | स्तुति | हुंडई आई20 2020-2023
  • ग्राहक हुंडई आई20 2020 को 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं।
  • यह कार चार वेरिएंट्स मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में आएगी।
  • इसमें तीन इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे।
  • इस हैचबैक कार में केवल पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस सीवीटी, आईएमटी और डीसीटी गियरबॉक्स मिलेंगे।
  • यह कार छह मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी।
  • भारत में सेकंड जनरेशन की आई20 को बंद कर दिया गया है।

हुंडई ने तीसरी जनरेशन की आई20 की टीज़र इमेज जारी करने के बाद अब इस हैचबैक कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस कार को कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफार्म या फिर नज़दीकी डीलरशिप से 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में नई आई20 कार को 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने अब पिछली जनरेशन की एलीट आई20 की बिक्री भी बंद कर दी है।

नई जनरेशन की आई20 कुल चार वेरिएंट्स मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अपकमिंग कार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू वाले इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/113 एनएम), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/173 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस/240 एनएम) दिए जाएंगे। इस गाड़ी के 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स दिए जाएंगे। वहीं, इसके 1.0-लीटर टर्बो पेटोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स मिलेंगे। जबकि, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हुंडई आई20 एन से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

यह 5-सीटर कार मोनोटोन और ड्यूल-टोन दोनों कलर ऑप्शंस में आएगी। इस कार के साथ यह सभी कलर ऑप्शंस मिल सकेंगे:-

  • पोलर व्हाइट
  • टाइफून सिल्वर
  • टाइटन ग्रे
  • फियरी रेड
  • स्टेरी नाइट
  • मैटेलिक कॉपर
  • ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट
  • ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड

कंपनी ने इस कार की फीचर लिस्ट का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। यदि इस कार में ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं तो इसमें ज्यादा एडवांस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इस कार की फीचर लिस्ट में ऑल-एलईडी लाइटिंग, सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल होंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इस कार में छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

अनुमान है कि भारत में नई आई20 की प्राइस 6 लाख रुपए के आसपास से शुरू होकर 10 लाख रुपए (टॉप वेरिएंट) तक जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़, मारुति बलेनो और फोक्सवैगन पोलो से होगा।

यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई20 का करें इंतज़ार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार? इसके बारे में जानें यहां

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3195 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

v
vikas dhiman
Oct 29, 2020, 10:01:35 AM

What will be the mileage of 1.0 turbo charged IMT?

F
fayaz wani
Oct 27, 2020, 10:47:40 PM

What is Milage?

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत