Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन डीलरशिप पर आने हुए शुरू,इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए इसपर एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 22, 2024 06:34 pm । भानुहुंडई एक्सटर

हुंंडई एक्सटर नाइट एडिशन को हाल ही में इस माइक्रो एसयूवी की फर्स्ट एनिवर्सिरी के मौके पर लॉन्च किया गया है। एक्सटर का ये स्पेशल एडिशन एसएक्स और एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)से शुरू होती है। हमारे पास एक्सटर नाइट एडिशन की नए शेडो ग्रे शेड में काफी तस्वीरें भी मौजूद है जिनकी मदद से आप ये जान सकेेंगे कि इसका डिजाइन है कितना खास:

एक्सटीरियर

फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो इसके डिजाइन में कोई खास अंतर नहीं है और यहां केवल ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है जबकि रेगुलर मॉडल में सिल्वर फिनिशिंग मिलती है। इसके अलावा इसमें रेड एसेंट वाली बार दी गई है। वहीं इसमें हुंडई के लोगो और 'एक्सटर' की बैजिंग को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

इसके अलॉय व्हील्स का डिजाइन स्टैंडर्ड हुंडई एक्सटर जैसा ही है मगर इन्हें ब्लैक फिनिशिंग दी गई है जिसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स भी लगे हैं।

रियर प्रोफाइल की बात करें तो एक्सटर नाइट एडिशन में क्रेटा नाइट एडिशन की तरह ब्लैक कलर की स्किड प्लेट,टेलगेट पर रेड ट्रिम और 'नाइट' एंब्लम दिया गया है।

शेडो ग्रे कलर के अलावा एक्सटर नाइट एडिशन में 4 मोनोटोन और दो ड्युअल टोन पेंंट ऑप्शंस: स्टारी नाइट,एटलस व्हाइट,रेंज खाकी,अबिस ब्लैक,एबिस ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी और एबिस ब्लैक रूफ के साथ शेडो ग्रे के ऑप्शंस दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन में ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसकी सीटों पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इसमें एसी वेंट्स,एयरकॉन कंट्रोल नॉब्स और फुटवेल इल्युमिनेशन के लिए रेड ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके डोर हैंडल्स को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है।

इस एडिशन में वो सब फीचर्स दिए गए हैं जिन वेरिएंट्स पर ये बेस्ड है जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, सिंगल-पेन सनरूफ और डुअल कैमरे वाला डैश कैम जैसे फीचर्स शामिल है।

सेफ्टी के लिए इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज शामिल है।

इंजन

एक्सटर नाइट एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस / 114 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस माइक्रो एसयूवी के स्पेशल एडिशन में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट से 15,000 रुपये रखी है। वर्तमान में एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा पंच से है। इसके अलावा इसे मारुति फ्रॉन्क्स, और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 473 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

R
rohit
Jul 28, 2024, 8:42:35 PM

Why Hyundai not paying attention over exter suspension. We also need army rest in back seat of this car. Do something in those point.

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत