• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट

प्रकाशित: मई 16, 2018 12:20 pm । raunakहुंडई एलांट्रा 2015-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Elantra Facelift

हुंडई इन दिनों एलांट्रा के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में फेसलिफ्ट एलांट्रा को दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। दक्षिण कोरिया में इसे अवांटे नाम से जाना जाता है। यहां जानिये फेसलिफ्ट एलांट्रा से जुड़ी कुछ खास बातें...

Hyundai Elantra

फेसलिफ्ट एलांट्रा में नज़र आयेंगे ये बदलाव

2017 Hyundai Verna

फेसलिफ्ट एलांट्रा में हुंडई की नई कास्केडिंग ग्रिल मिलेगी, यही ग्रिल नई वरना में भी लगी है। हुंडई की जल्द लॉन्च होने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा और फेसलिफ्ट ट्यूसॉन में भी नई कास्केडिंग ग्रिल आएगी। फेसलिफ्ट एलांट्रा के हैडलैंप्स में भी बदलाव हो सकते हैं। अपडेट एलांट्रा में हैडलैंप क्लस्टर के ऊपर की तरफ पतली स्ट्रिप लगी होगी।

Hyundai Elantra

फेसलिफ्ट एलांट्रा में नए अलॉय व्हील मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली अपडेट एलांट्रा में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। पीछे वाले हिस्से में भी बदलाव नज़र आएगा। यहां लेक्सस कारों से मिलते-जुलते नए होरिजोंटल टेल लैंप्स मिलेंगे।

Hyundai Elantra facelift

Hyundai Tucson Facelift

अब चलते हैं केबिन की तरफ... केबिन में मौजूदा मॉडल वाला डैशबोर्ड नए बदलाव के साथ दिया जा सकता है। मौजूदा एलांट्रा में कई अच्छे फीचर दिए गए हैं, इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हैड्स-फ्री बूट रिलीज और छह एयरबैग समेत कई फीचर शामिल हैं। अपडेट एलांट्रा में मौजूदा फीचर लिस्ट के अलावा कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं।

Hyundai Elantra

इंजन और परफॉर्मेंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाली अपडेट एलांट्रा में मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर नू एमपीआई 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 152 पीएस और टॉर्क 192 एनएम है। यह इंजन हुंडई-किया के नए आईवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हो सकता है। भारत आने वाली फेसलिफ्ट एलांट्रा में भी यही इंजन दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा 1.4 लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।

डीज़ल वेरिएंट में पावरफुल 1.6 लीटर यू3 सीआरडीआई इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 136 पीएस और टॉर्क 320 एनएम होगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा हो सकता है।

Hyundai 1.6-litre U2 Diesel

भारत कब आएगी फेसलिफ्ट एलांट्रा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुंडई एलांट्रा को 2016 में लॉन्च किया गया था, इसके बाद उसी साल 23 अगस्त को इसे भारत में उतारा गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने के कुछ समय बाद भारत में उतारा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाना है। चर्चाएं हैं कि इसे भारत में 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। अपडेट एलांट्रा की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास होगी। मौजूदा एलांट्रा की कीमत 13.29 लाख रूपए से 19.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढें : फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एलांट्रा 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience