• English
  • Login / Register

इस मामले में क्रेटा 2020 जैसी होगी हुंडई की यह कार, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 13, 2020 03:32 pm । भानुहुंडई एलांट्रा

  • 4.6K Views
  • Write a कमेंट

  • एलांट्रा के फेसलिफ्ट मॉडल में मिलेगा हुंडई क्रेटा 2020 (Hyundai Creta 2020) वाला 1.5 लीटर डीज़ल इंजन 
  • डीज़ल इंजन के साथ मिलेगा 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटि​क गियरबॉक्स का विकल्प
  • तीन वेरिएंट: एस,एक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी यह कार
  • स्कोडा ऑक्टाविया और होंडा सिविक (Honda Civic) से होगा मुकाबला

हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motors India) ने पिछले साल फेसलिफ्ट एलांट्रा (Elantra Facelift) को लॉन्च किया था। हालांकि, तब इस कार में केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही दिया गया था। अब, कंपनी एलांट्रा फेसलिफ्ट में डीज़ल इंजन का ऑप्शन देने की भी योजना बना रही है। हुंडई एलांट्रा में किया सेल्टोस (Kia Seltos) और नई क्रेटा वाला डीज़ल इंजन दिया जाएगा। 

एलांट्रा में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 115 पीएस और 250 एनएम होगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। इससे पहले एलांट्रा के प्री फेसलिफ्ट मॉडल में जरूर 1.6 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया था लेकिन कंपनी ने इसे बाद में बंद कर दिया था। हालांकि दूसरे मॉडल्स में हुंडई ने इसकी जगह 1.5 लीटर डीज़ल इंजन देना शुरू कर दिया। वहीं, इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है जो 152 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है। 

पेट्रोल मॉडल की तरह हुंडई एलांट्रा डीज़ल (Hyundai Elantra Diesel) भी तीन वेरिएंट: एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी। जहां इसके एस वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में केवल ऑटोमैटि​क गियरबॉक्स ही मिलेगा। इसका केवल एसएक्स वेरिएंट ही ऐसा होगा जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटि​क दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जाएगा। 

एलांट्रा डीज़ल की फीचर लिस्ट पेट्रोल मॉडल जैसी ही होगी। एलांट्रा पेट्रोल (Elantra Petrol) में छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल लॉन्च असिस्ट, एलईडी हैडलैंप्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, हैंड्स-फ्री ट्रंक और हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2020 हुंडई एलांट्रा डीज़ल की प्राइस 16 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये के बीच रखी सकती है। बता दें कि इस समय एलांट्रा पेट्रोल की कीमत 15.89 लाख रुपये से शुरू होती है जो 20.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ,दिल्ली) तक पहुंचती है। हुंडई की इस अपकमिंग 5-सीटर कार का मुकाबला होंडा सिविक और स्कोडा ऑक्टाविया (Skoda Octavia) से होगा। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले कुछ सप्ताह में ही इसे भारत में लॉन्च कर देगी। इसके अलावा कंपनी 17 मार्च को अमेरिका में नेक्स्ट जनरेशन एलांट्रा को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। भारत में न्यू जनरेशन एलांट्रा को 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हुंडई मोटर्स ने वरना फेसलिफ्ट से उठाया पर्दा, बुकिंग भी हुई शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एलांट्रा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience