• English
  • Login / Register

अगस्त 2020 सेल्स रिपोर्ट: बिक्री के मामले में अभी भी टॉप पर है हुंडई क्रेटा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों की कितनी यूनिट बिकी

संशोधित: सितंबर 08, 2020 10:55 am | सोनू

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

मारुति एस-क्रॉस की डिमांड नया पेट्रोल इंजन शामिल होने के बाद काफी बढ़ी है।

कार कंपनियों ने अगस्त 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। बीते महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी गई है। इस सेगमेट की कुछ कारों ने तो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की टॉप-10 लिस्ट में भी नाम दर्ज करवाया है। अगस्त महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किस कार की कितनी यूनिट बिकी, ये जानेंगे यहांः-

 

अगस्त 2020

जुलाई 2020

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

हुंडई क्रेटा

11758

11549

1.8

40.63

53.04

-12.41

4896

मारुति एस-क्रॉस

2527

451

460.31

8.73

5.88

2.85

168

रेनो डस्टर

477

339

40.7

1.64

8.54

-6.9

233

किया सेल्टोस

10655

8270

28.83

36.82

55.11

36.54

6414

निसान किक्स

192

88

118.18

0.66

1.52

-0.86

170

महिंद्रा स्कॉर्पियो

3327

3135

6.12

11.49

30.72

-19.23

2399

यह भी पढ़ें : अगस्त 2020 में इन 10 कारों की रही सबसे ज्यादा​ डिमांड

  • हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। कंपनी ने नई जनरेशन की क्रेटा को लॉकडाउन लगने से कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था और इसकी मासिक सेल्स ग्रोथ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते महीने कंपनी ने इसकी 11,000 से ज्यादा यूनिट बेची।
  • एक समय नंबर-1 पर काबिज हुई किया सेल्टोस अब लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर आ गई है। सेल्टोस की मासिक ग्रोथ करीब 29 प्रतिशत बढ़ी है और कंपनी इसकी 10,000 से ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब हुई है।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो तीसरे नंबर की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है, बीते महीने इसकी 3300 से ज्यादा यूनिट बेची गई।

Mahindra Scorpio

  • मारुति ने अगस्त के महीने में ही पेट्रोल इंजन वाली एस-क्रॉस को लॉन्च किया और इसका असर कंपनी को इसकी सेल्स रिपोर्ट में देखने को मिला है। अगस्त में एस-क्रॉस की 2500 से यूनिट बिकी जो कि जुलाई में महज 451 यूनिट थी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एस-क्रॉस पेट्रोल को आने वाले समय में और भी अच्छी डिमांड मिल सकती है।
  • रेनो डस्टर की मासिक ग्रोथ करीब 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। जुलाई में डस्टर की 339 यूनिट बिकी थी जो अगस्त में बढ़कर 477 यूनिट तक पहुंच गई।
  • निसान अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स की अगस्त में महज 192 यूनिट बेच पाई जो कि जुलाई 2020 की तुलना में 118.8 प्रतिशत ज्यादा है। जुलाई में निसान किक्स की 88 यूनिट बिकी थी।

यह भी पढ़ें : अगस्त 2020 सेल्स रिपोर्ट: सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही हुंडई वेन्यू, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience