Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा एन लाइन में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मार्च 13, 2024 10:55 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा एन लाइन

  • क्रेटा एन लाइन हुंडई का भारत में तीसरा एन लाइन मॉडल है।

  • यह तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन : टाइटन ग्रे मेट, एबिस ब्लैक और एटलस व्हाइट में उपलब्ध है।

  • इस एसयूवी कार के साथ तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन: थंडर ब्लू, शैडो ग्रे, एटलस व्हाइट (सभी ब्लैक रूफ के साथ) दिए गए हैं।

  • इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

  • इसमें ड्यूल-कैमरा डैशकैम, ड्यूल10.25-इंच स्क्रीन और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत और कलर ऑप्शन से पर्दा उठ चुका है। यह आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद हुंडई का भारत में तीसरा एन लाइन मॉडल है। यदि आप नई हुंडई क्रेटा एन लाइन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस गाड़ी के साथ छह कलर ऑप्शन मिलेंगे जो इस प्रकार हैं:

मोनोटोन ऑप्शन

  • टाइटन ग्रे मेट

  • एबिस ब्लैक

  • एटलस व्हाइट

ड्यूल टोन ऑप्शन

  • थंडर ब्लू के साथ एबिस ब्लैक रूफ

  • शैडो ग्रे के साथ एबिस ब्लैक रूफ

  • एटलस व्हाइट के साथ एबिस ब्लैक रूफ

ऐसा पहली बार है जब कंपनी क्रेटा कार के साथ मैट फिनिश ऑप्शन दे रही है। क्रेटा एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाले कई कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें एबिस ब्लैक और एटलस व्हाइट के साथ एबिस ब्लैक रूफ शामिल है। थंडर ब्लू के साथ एबिस ब्लैक रूफ पेंट ऑप्शन क्रेटा एन लाइन कार में नया दिया गया है, लेकिन यह कलर ऑप्शन हुंडई के दूसरे एन लाइन मॉडल्स में भी मिलता है। इन सभी पेंट ऑप्शंस के एक्सटीरियर पर रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं।

क्रेटा एन लाइन पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

160 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

सर्टिफाइड माइलेज

18 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर

फीचर और सेफ्टी

हुंडई क्रेटा एन लाइन में ड्यूल-कैमरा डैशकैम, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।

कीमत व मुकाबला

भारत में क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के टॉप वेरिएंट्स से है।

यह भी पढ़ेंः हुंडई क्रेटा एन लाइन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 267 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत