Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले स्पाईड शाॅट्स में कैद हुई हुडंई क्रिटा

संशोधित: जून 22, 2015 04:17 pm | raunak | हुंडई क्रेटा 2015-2020

हुडंई क्रिटा को लाॅन्च होने में अब एक महिना भी नहीं बचा है और लाॅन्चिंग से पहले ही इसे बिना किसी कवर के खुलेआम स्पाई शाॅट से अपने कैमरों में कैद किया गया है। स्पाई फोटोज़ में क्रिटा की बाहरी डिज़ाइन साफ तौर पर देखी जा सकती है। इसे 21 जुलाई को भारतीय कार बाजार में और उसके बाद ग्लोबली लाॅन्च किया जाएगा। इस क्राॅम्पेक्ट एसयूवी का सीधा मुकाबला इण्डियन आॅटो मार्केट में रेनो डस्टर, निसान टेरानो, फोर्ड इकोस्पोर्ट (टाॅप वेरिएंट) और अपकमिंग मारूति सुज़ुकी एस-क्राॅस के साथ प्राइस रैंज के तहत महिन्द्रा स्कोर्पियो व 2015-टाटा सफारी से होगा। क्रिटा की कीमत 8-13 लाख रूपए के बीच बताई जा रही है।

आपको बता दें क्रिटा को थोड़े बहुत बदलावों के साथ पहले से ही चाइना में ix25 नाम से बेचा जा रहा है। अब इसे क्रिटा नाम से पहले भारत में और उसके बाद विश्वस्तर पर बेचा जाएगा। डिज़ाइन की बात करें तो लाइसेंस प्लेट के उपर क्रोम गार्निश और डायमंड कट अलाॅय चाइनिज माॅडल सीरीज़ में देखने को नहीं मिलेगे। बाकी सभी डिज़ाइन ix25 से मिलते-जुलते लगते हैं, वहीं इस कार की ऑवरऑल डिज़ाइन हुडंई सेंटाफे से ज्यादा प्रेरित दिखाई पड़ती है।

इंजन की बात करें तो इस काॅम्पेक्ट एसयूवी को हुडंई वरना की तरह दो डीज़ल और एक पेट्रोल सहित 3 इंजन ऑप्शन में उतारे जाने की संभावना है। इसके डीज़ल माॅडल में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर CRDI और पेट्रोल ट्रिम में 1.6 लीटर इंजन लगा होगा। इसका 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 126.3bhp पावर और 260Nm टाॅर्क जेनरेट करता है। ix25 की तरह ही हुडंई क्रिटा के डीज़ल माॅडल में 6-स्पीड आॅटोमेटिक और स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 6-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन लगे होंगे। वहीं पेट्रोल ट्रिम में 5-स्पीड आॅटोमेटिक और मेनुअल गियरबाॅक्स दिए जा सकते हैं।

अधिक पढ़ें : हुडंई इण्डिया ने जारी किए क्रेटा के ऑफिशियल स्केच (एक्सटिरियर और इंटिरियर )

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत