हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ने एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार,जनवरी 2024 में हुई थी लॉन्च
हुंडई क्रेटा भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसका फेसलिफ्ट मॉडल जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ था और तब से लेकर अब तक इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। हुंडई क्रेटा को ये मुकाम महज 6 महीनों में ही हासिल हो गया है। हुंडई ने ये भी जानकारी दी है कि रोजाना 500 क्रेटा भारत में बिक रही है। अप्रैल 2024 में क्रेटा को भारत में 1 लाख बुकिंग का आंकडा मिला था।
2024 हुंडई क्रेटा:ओवरव्यू
हुंडई क्रेटा के अपडेटेड मॉडल को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था जिसके एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं और इसमें नए फीचर्स के साथ ब्रांड न्यू डैशबोर्ड लेआउट और पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।
मार्च 2024 में हुंडई ने क्रेटा एन लाइन को लॉन्च किया था जो कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक स्पोर्टी वर्जन है। इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है और इसमें रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन दिया गया है। इस वर्जन में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इन दोनों कारों के रिव्यू पढने के लिए दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें।
हुंडई क्रेटा फीचर्स
हुंडई क्रेटा मार्केट में उपलब्ध काफी फीचर लोडेड कार है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट और एंबिएंट लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं।
पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
2024 हुंडई क्रेटा में तीन इंजन: 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5- लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
कीमत और कंपेरिजन
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
116 पीएस |
160 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
250 एनएम |
253 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
7-स्पीड डीसीटी |
हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर से है। अगर आप क्रेटा का स्पोर्टी वर्जन लेना चाहते हैं तो फिर हुंडई क्रेटा एन लाइन को चुन सकते हैं।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
भानु
- 2246 व्यूज़