• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू

संशोधित: मई 03, 2018 07:26 pm | dinesh | हुंडई क्रेटा एन लाइन

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Brazil-spec Hyundai Creta Facelift

हुंडई के चुनिंदा डीलरों ने फेसलिफ्ट क्रेटा की बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग के लिए डीलर 11,000 रूपए से लेकर 51,000 रूपए तक ले रहे हैं। हुंडई डीलरों के अनुसार फेसलिफ्ट क्रेटा की डिलिवरी मई 2018 के आखिर तक शुरू होगी। इसका मुकाबला रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर और मारूति सुज़ुकी एस-क्रॉस से होगा।

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की खासियतें...

Hyundai Creta facelift

  • फेसलिफ्ट क्रेटा में आगे की तरफ नई हैक्सागोनल ग्रिल मिलेगी। ग्रिल के दोनों ओर नए हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ आएंगे। फ्रंट बंपर और फॉग लैंप्स में भी बदलाव नज़र आएगा।

2018 Hyundai Creta Facelift To Get A Sunroof

  • फेसलिफ्ट क्रेटा के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी।
  • पीछे की तरफ एलईडी ट्रीटमेंट वाले टेल लैंप्स दिए जाएंगे।

Hyundai Creta Facelift Gets Diamond Cut Alloys

  • टॉप वेरिएंट में नए ड्यूल-टोन डायमंड कट अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
  • अपडेट क्रेटा में मौजूदा मॉडल वाले 1.4 लीटर डीज़ल और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं 1.6 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience