2024 हुंडई क्रेटा के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी आई सामने, 16 जनवरी को होगी लॉन्च
फेसलिफ्ट क्रेटा एसयूवी में 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड, 19 एडीएएस फीचर्स और कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे
-
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
-
क्रेटा एसयूवी में पहली बार एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी। सेल्टोस के मुकाबले इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत कहीं ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।
-
इस गाड़ी में ईएससी, छह एयरबैग और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
-
क्रेटा कार में तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे।
-
भारत में फेसलिफ्ट क्रेटा एसयूवी की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की भारत में जल्द एंट्री होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस अपडेटेड कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के साथ मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। नई हुंडई क्रेटा एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा।
स्टैंडर्ड सेफ्टी किट
प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तरह ही फेसलिफ्ट क्रेटा एसयूवी में भी छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एबीएस के साथ ईबीडी और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। हुंडई का कहना है कि इस अपकमिंग एसयूवी कार में 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।
19 एडीएएस फीचर
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के फेसलिफ्ट वर्जन में नई वरना की तरह ही लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी (सेंसर्स और फ्रंट कैमरा के जरिए) दी जाएगी। इसमें एडीएएस के तहत मिलने वाले फीचर्स की पूरी डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि 2024 क्रेटा एसयूवी में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
अन्य फीचर
नई हुंडई क्रेटा में ड्यूल-ज़ोन एसी, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स का मिलना कंफर्म हो चुका है। इस एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स भी मिलना जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां
इंजन और ट्रांसमिशन
क्रेटा फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जो इस प्रकार होंगे:
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6--स्पीड एटी |
नई हुंडई क्रेटा कार में वरना वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, लेकिन इसमें इस इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा, जबकि बाकी दोनों पावरट्रेन इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही मिलनी जारी रहेंगे।
लॉन्च, कीमत और मुकाबला
भारत में 2024 हुंडई क्रेटा 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस