Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा सीवीटी vs होंडा एलिवेट सीवीटी: असल में किसकी परफॉर्मेंस है बेहतर,जानिए यहां

प्रकाशित: मई 31, 2024 06:24 pm । भानुहुंडई क्रेटा

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई सालों से हुंडई क्रेटा लोगों की टॉप चॉइस रही है। हाल ही के कुछ सालों में इस कार के मुकाबले में कुछ नई और मॉर्डन कारें भी लॉन्च हुई हैं जिनमें होंडा एलिवेट भी शामिल है जो केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है। इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों मेंं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। हमनें इन दोनों एसयूवी कारों के सीवीटी ऑटोमैटिक मॉडल की परफॉर्मेंस का टेस्ट किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार से है:



पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन

हुंडई क्रेटा

होंडा एलिवेट

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

115 पीएस

121पीएस

टॉर्क

144 एनएम

145 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

हमनें इन दोनों एसयूवी के 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन पर फोकस रखा है और टेबल को देखें तो यहां होंडा की एसयूवी में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। दोनों एसयूवी कारों में पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़़ें: हुंडई क्रेटा ईवी में मिल सकती हैं किआ ईवी3 वाली ये 5 चीजें

एक्सलरेशन टेस्ट

टेस्ट

हुंडई क्रेटा सीवीटी

होंडा एलिवेट सीवीटी

अंतर

0-100 किमी प्रति घंटा

13.36 सेकंड

12.35 सेकंड

+1.01 सेकंड

क्वार्टर माइल

119.92 किमी प्रति घंटे पर 19.24 सेकंड

125.11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 18.64 सेकंड

+0.6 सेकंड

किकडाउन (20-80 किमी प्रति घंटा)

7.3 सेकंड

7.2 सेकंड

+0.1 सेकंड

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे के एक्सलरेशन टेस्ट में हुंडई क्रेटा के मुकाबले होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.01 सेकंड तेज रही। क्वार्टर माइल टेस्ट में भी क्रेटा के मुकाबले एलिवेट 0.6 सेकंड्स ज्यादा तेज रही है। हालांकि 20 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के एक्सलरेशन टेस्ट में दोनों कारों के बीच कोई अंतर नहीं रहा।

टेस्ट

हुंडई क्रेटा सीवीटी

होंडा एलिवेट सीवीटी

अंतर

100-0 किमी प्रति घंटा

38.12 मीटर

37.98 मीटर

+0.14 मीटर

80-0 किमी प्रति घंटा

24.10 मीटर

23.90 मीटर

+0.2 मीटर

ब्रेकिंग टेस्ट की बात करें तो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 0 पर आने में 0.14 मीटर का ही फर्क रहा जहां होंडा एलिवेट ने ब्रेक लगाने के बाद 37.98 मीटर कवर किए जबकि क्रेटा ने पूरी तरह रूकने के लिए 38.12 मीटर कवर किए। हुंडई क्रेटा के मुकाबले 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 0 की स्पीड पर आने में एलिवेट ने मात्र 0.2 मीटर कम कवर किए। बता दें कि दोनों एसयूवी कारों में 17 इंच के व्हील्स दिए गए है। मगर क्रेटा में हर व्हील पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं ​जबकि एलिवेट में केवल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

प्राइस कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा सीवीटी

होंडा एलिवेट सीवीटी

15.86 लाख रुपये से लेकर 18.88 लाख रुपये

13.71 लाख रुपये से लेकर 16.51 लाख रुपये

कीमत की बात करें तो क्रेटा पेट्रोल सीवीटी के मुकाबले एलिवेट का पेट्रोल सीवीटी मॉडल 2.15 लाख रुपये सस्ता है। दोनों एसयूवी कारों का मुकाबला किआ सेल्टोस,मारुति ग्रैंड विटारा,टोयोटा हाइराइडर,स्कोडा कुशाक,फोक्सवैगन टाइगन और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1759 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

होंडा एलिवेट

पेट्रोल16.92 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत