• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा सीवीटी vs होंडा एलिवेट सीवीटी: असल में किसकी परफॉर्मेंस है बेहतर,जानिए यहां

प्रकाशित: मई 31, 2024 06:24 pm । भानुहुंडई क्रेटा

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta Vs Honda Elevate Performance Comparison

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई सालों से हुंडई क्रेटा लोगों की टॉप चॉइस रही है। हाल ही के कुछ सालों में इस कार के मुकाबले में कुछ नई और मॉर्डन कारें भी लॉन्च हुई हैं जिनमें होंडा एलिवेट भी शामिल है जो केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है। इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों मेंं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। हमनें इन दोनों एसयूवी कारों के सीवीटी ऑटोमैटिक मॉडल की परफॉर्मेंस का टेस्ट किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार से है:

2024 Hyundai Creta
Honda Elevate


पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन

हुंडई क्रेटा

होंडा एलिवेट

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

115 पीएस

121पीएस

टॉर्क

144 एनएम

145 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

हमनें इन दोनों एसयूवी के 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन पर फोकस रखा है और टेबल को देखें तो यहां होंडा की एसयूवी में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। दोनों एसयूवी कारों में पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

यह भी पढ़़ें: हुंडई क्रेटा ईवी में मिल सकती हैं किआ ईवी3 वाली ये 5 चीजें

एक्सलरेशन टेस्ट

2024 Hyundai Creta

टेस्ट

हुंडई क्रेटा सीवीटी

होंडा एलिवेट सीवीटी

अंतर

0-100 किमी प्रति घंटा

13.36 सेकंड

12.35 सेकंड

+1.01 सेकंड

क्वार्टर माइल

119.92 किमी प्रति घंटे पर 19.24 सेकंड

125.11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 18.64 सेकंड

+0.6 सेकंड

किकडाउन (20-80 किमी प्रति घंटा)

7.3 सेकंड

7.2 सेकंड

+0.1 सेकंड

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे के एक्सलरेशन टेस्ट में हुंडई क्रेटा के मुकाबले होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.01 सेकंड तेज रही। क्वार्टर माइल टेस्ट में भी क्रेटा के मुकाबले एलिवेट 0.6 सेकंड्स ज्यादा तेज रही है। हालांकि 20 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के एक्सलरेशन टेस्ट में दोनों कारों के बीच कोई अंतर नहीं रहा। 

Honda Elevate

टेस्ट

हुंडई क्रेटा सीवीटी

होंडा एलिवेट सीवीटी

अंतर

100-0 किमी प्रति घंटा

38.12 मीटर

37.98 मीटर

+0.14 मीटर

80-0 किमी प्रति घंटा

24.10 मीटर

23.90 मीटर

+0.2 मीटर

ब्रेकिंग टेस्ट की बात करें तो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 0 पर आने में 0.14 मीटर का ही फर्क रहा जहां होंडा एलिवेट ने ब्रेक लगाने के बाद 37.98 मीटर कवर किए जबकि क्रेटा ने पूरी तरह रूकने के लिए 38.12 मीटर कवर किए। हुंडई क्रेटा के मुकाबले 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 0 की स्पीड पर आने में एलिवेट ने मात्र 0.2 मीटर कम कवर किए। बता दें कि दोनों एसयूवी कारों में 17 इंच के व्हील्स दिए गए है। मगर क्रेटा में हर व्हील पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं ​जबकि एलिवेट में केवल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। 

प्राइस कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा सीवीटी

होंडा एलिवेट सीवीटी

15.86 लाख रुपये से लेकर 18.88 लाख रुपये

13.71 लाख रुपये से लेकर 16.51 लाख रुपये

कीमत की बात करें तो क्रेटा पेट्रोल सीवीटी के मुकाबले एलिवेट का पेट्रोल सीवीटी मॉडल 2.15 लाख रुपये सस्ता है। दोनों एसयूवी कारों का मुकाबला किआ सेल्टोस,मारुति ग्रैंड विटारा,टोयोटा हाइराइडर,स्कोडा कुशाक,फोक्सवैगन टाइगन और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience