• English
    • Login / Register

    मई 2022 में हुंडई क्रेटा रही बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    प्रकाशित: जून 10, 2022 02:50 pm । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

    • 2.7K Views
    • Write a कमेंट

    भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 8 कारें मौजूद हैं और यह कड़े कॉम्पिटशन वाला सेगमेंट माना जाता है। इस सेगमेंट में जल्द ही दो नई कारों की एंट्री होने वाली है जिनमें टोयोटा और मारुति की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑल व्हील ड्राइव कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल है। एक बार फिर से हुंडई क्रेटा इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। वहीं एमजी एस्टर एसयूवी की मासिक बिक्री में बड़ा उछाल आया है। 

    मई 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की रैंकिंग कुछ इस प्रकार है:

     

    मई 2022

    अप्रैल 2022

    मासिक ग्रोथ

    वर्तमान मार्केट शेयर (%)

    पिछले साल का मार्केट शेयर (% )

    सालाना मार्केट शेयर (%)

    6 महीने की औसत बिक्री

    हुंडई क्रेटा

    10973

    12651

    -13.26

    39.17

    54.3

    -15.13

    10095

    किआ सेल्टोस

    5953

    7506

    -20.69

    21.25

    30.85

    -9.6

    7808

    महिंद्रा स्कॉर्पियो

    4348

    2712

    60.32

    15.52

    12.85

    2.67

    3256

    एमजी एस्टर

    2022

    249

    712.04

    7.21

    0

    7.21

    1497

    स्कोडा कुशाक

    1806

    2413

    -25.15

    6.44

    0

    6.44

    2424

    मारुति सुजुकी एस क्रॉस

    1428

    2922

    -51.12

    5.09

    1.66

    3.43

    2028

    फोक्सवैगन टाइगन

    1268

    2631

    -51.8

    4.52

    0

    4.52

    2585

    निसान किक्स

    211

    144

    46.52

    0.75

    0.08

    0.67

    125

    कुल 

    28009

    31228

    -10.3

    99.95

         

    Hyundai Creta

    • मई 2022 में क्रेटा की कुल 11,000 यूनिट्स बिकी और इसकी मंथली सेल्स में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में इसका मार्केट शेयर भी गिरा है। 
    • दूसरी तरफ क्रेटा के ही प्लेटफॉर्म पर बनी किआ सेल्टोस की मासिक बिक्री में भी 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। मई 2022 में इसकी 6,000 के करीब यूनिट्स बिकी और पिछले 6 महीनों में इसकी बिक्री का औसत आंकड़ा 7800 यूनिट्स रहा है। 
    • महिंद्रा स्कॉर्पियो की मासिक बिक्री में 60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जो अप्रैल 2022 के मुकाबले मई में 1600 यूनिट्स ज्यादा बिकी है। बता दें कि 27 जून को इस एसयूवी का स्कॉर्पियो एन नाम से न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद इस कार की बिक्री में और ज्यादा इजाफा होने के आसार हैं। इसके अलावा कंपनी इसके मौजूदा मॉडल को बंद नहीं करेगी और ये स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेची जाएगी। 

    MG Astor

    • एमजी एस्टर एसयूवी की मासिक बिक्री में सबसे ज्यादा 712 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जहां पिछले महीने इसकी 1800 यूनिट्स बिकी। इसका मार्केट शेयर फिलहाल 7 प्रतिशत से ज्यादा है। 
    • स्कोडा कुशाक की मई 2022 में 1800 यूनिट्स बिकी और इन 8 कारों में से ये सेल्स चार्ट में पांचवे स्थान पर आई है। मई 2022 में इसकी मासिक बिक्री 25 प्रतिशत गिरी है। 

    Volkswagen Taigun

    • मारुति एस-क्रॉस की बिक्री में भी 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, मगर इसका ईयरली मार्केट शेयर थोड़ा बढ़ा है। इस कार को जल्द नया पावरट्रेन और फीचर्स देकर अपडेट किया जाएगा। 
    • फोक्सवैगन टाइगन की मंथली सेल्स घटकर आधी रह गई है, वहीं स्कोडा कुशाक के मुकाबले इसकी 600 यूनिट्स कम बिकी। इसकी पिछले 6 महीनों की औसत बिक्री 2500 यूनिट्स रही जो कुशाक से ज्यादा है। 
    • निसान किक्स की सेल्स में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, अप्रैल में इसकी 114 यूनिट्स बिकी थी जो मई में बढ़कर 211 यूनिट्स हो गई।
    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience