केरल में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद करेगी हुंडई की स्पेशल टास्क फोर्स
प्रकाशित: अगस्त 20, 2018 06:52 pm । dinesh
- 21 Views
- Write a कमेंट
केरल में बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों की मदद करने के लिए हुंडई ने एक स्पेशल टास्क फोर्स तैनात की है। इस टास्क फोर्स में 38 फ्लैटबेड ट्रक और 32 टोइंग ट्रक के साथ इमरजेंसी रोड सर्विस टीम को शामिल किया है, जो ग्राहकों की मदद करेगी। कंपनी का कहना है कि बाढ़ से प्रभावित कार को वापिस सड़क पर लाने के लिए 100 से ज्यादा टेक्निशियन को तैनात किया गया है।
ग्राहक कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर हुंडई के सर्विस एग्जीक्यूटिव से निर्देश प्राप्त करके भी सर्विस स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। बाढ़ प्रभावित ग्राहकों को कंपनी पार्ट्स और ऑयल पर आकर्षक छूट भी देगी। हुंडई ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए केरल के मुख्यमंत्री राहत कोश में भी एक करोड़ रूपए का योगदान किया है।
केरल में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद करने वाली हुंडई इकलौती कंपनी नहीं है। हुंडई के अलावा फॉक्सवेगन और मर्सिडीज़-बेंज भी ऐसी पहल कर चुकी है।
यह भी पढें : हुंडई ने दिखाई भारत आने वाली छोटी हैचबैक की झलक
0 out ऑफ 0 found this helpful