कल शोकेस होगी हुंडई ऑरा, मिलेंगे ये काम के फीचर्स
संशोधित: जनवरी 21, 2020 02:03 pm | सोनू | हुंडई ऑरा 2020-2023
- 310 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑरा सेडान (Aura Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।
हुंडई ऑरा इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को गुरुवार यानी 19 दिसंबर 2019 को दुनिया के सामने शोकेस करेगी। यह नई जनरेशन की एक्सेंट सेडान है, जिसे हुंडई ऑरा के नाम से पेश किया जाएगा। ऑरा सेडान आने के बाद कंपनी मौजूदा एक्सेंट की बिक्री भी जारी रखेगी।
हुंडई मोटर्स इंडिया ने कुछ समय पहले ऑरा सेडान के ऑफिशियल स्कैच जारी किए थे। इसे ग्रैंड आई10 निओस पर तैयार किया जाएगा। हुंडई की इस अपकमिंग कार में बीएस6 नॉर्म्स वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी इस में वेन्यू एसयूवी वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल भी शामिल करेगी, हालांकि हुंडई ऑरा में यह इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। ऑरा में यह इंजन 100 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। हुंडई ऑरा में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढ़ें : अपकमिंग हुंडई ऑरा के डिज़ाइन, प्राइस, फीचर्स और संभावित लॉन्च डेट के बारे में जानिए यहां
इसका केबिन काफी हद तक ग्रैंड आई10 निओस जैसा हो सकता है। इस में ड्यूल-टोन इंटीरियर, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलैस चार्जर समेत कई काम के फीचर दिए जा सकते हैं।
हुंडई ऑरा की लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है, भारत में इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जा सकता है। हुंडई ऑरा की प्राइस 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर, टाटा टिगॉर और फोक्सवैगन एमियो से होगा।
यह भी पढ़ें : हुंडई ऑरा के स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, मिलेगा वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
0 out ऑफ 0 found this helpful