हुंडई ऑरा का ज्यादा फीचर लोडेड नया सीएनजी वेरिएंट हुआ लॉन्च,जानिए प्राइस
प्रकाशित: जून 21, 2022 04:11 pm । भानु । हुंडई ऑरा 2020-2023
- 8.5K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई ऑरा सीएनजी अब दो वेरिएंट्स: मिड एस और टॉप एसएक्स में रहेगी उपलब्ध
- 8 इंच टचस्क्रीन और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं ऑरा सीएनजी के एसएक्स ट्रिम में
- पेट्रोल मॉडल वाले वेरिएंट्स के मुकाबले 95,000 रुपये ज्यादा रखी गई है इनकी कीमत
- 1.2 लीटर इंजन (69पीएस/95एनएम) दिया गया है इसके सीएनजी ट्रिम्स में
- मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी और टाटा टिगॉर सीएनजी से है इसका मुकाबला
दो साल से हुंडई ऑरा में सीएनजी किट का ऑप्शन केवल मिड वेरिएंट एस में ही दिया जा रहा था। कंपनी ने अब ऑरा सीएनजी एसएक्स टॉप वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 8.57 लाख रुपये रखी गई है। पेट्रोल मॉडल्स के मुकाबले इस कार के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 95,000 रुपये ज्यादा है।
ऑरा सीएनजी में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 69 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हुंडई की इस सब 4 मीटर सेडान में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट 83 पीएस और 114 एनएम है। वहीं ये 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में भी उपलब्ध है जिसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट 100 पीएस/172 एनएम है। जहां 1.2 लीटर इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ही दिया गया है।
हुंडई ऑरा सीएनजी के इस नए वेरिएंट में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 15 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स,8 इंच टचस्क्रीन और रिवर्सिंग कैमरा का फीचर शामिल है।
हुंडई ऑरा भारत की उन तीन सेडान कारों में से एक है जिनमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा मारुति डिजायर और टाटा टिगॉर में भी सीएनजी किट दिया जा रहा है। जहां मारुति डिजायर सीएनजी की कीमत 8.23 लाख रुपये से लेकर 8.91 लाख रुपये के बीच है। वहीं टाटा टिगॉर सीएनजी की प्राइस 7.85 लाख रुपये से लेकर 8.57 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें:सीएनजी कारों में क्यों नहीं दिया जाता ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, ये है असल वजह
हुंडई का कहना है कि हर महीनें वो ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा सीएनजी की करीब 6000 यूनिट्स तैयार कर रही हैं और कंपनी इनकी सेल्स परफॉर्मेंस से भी काफी खुश है। अब इस सेडान के नए वेरिएंट के लॉन्च होने से इसकी सेल्स में और इंप्ररुवमेंट आने के आसार हैं।
सभी कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार