• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार के टॉप वेरिएंट सिग्नेचर चुनिंदा डीलरशिप पर ही होंगे उपलब्ध

प्रकाशित: जून 18, 2021 11:57 am । स्तुतिहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

  • हुंडई अल्कजार को 18 जून 2021 को लॉन्च किया जाएगा।

  • हुंडई ने इस एसयूवी कार में 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए हैं।

  • इसमें 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।  

  • भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। 

हुंडई अपनी क्रेटा बेस्ड थ्री एसयूवी अल्कजार को भारत में आज लॉन्च करेगी। इस अपकमिंग कार का टॉप वेरिएंट सिग्नेचर केवल हुंडई सिग्नेचर डीलरशिप्स के जरिए ही उपलब्ध होगा। सूत्रों के अनुसार, इस डीलरशिप पर हुंडई के केवल प्रीमियम मॉडल्स जैसे ट्यूसॉन और एलांट्रा ही मिलते हैं। वहीं, इसका बेस वेरिएंट प्रेस्टीज और मिड वेरिएंट प्लेटिनम कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगा। 

यह एसयूवी कार कुल आठ वेरिएंट्स प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ओ), सिग्नेचर ड्यूल टोन और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल टोन में आएगी।  

हुंडई अल्कजार में 180 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। यह गाड़ी वेरिएंट अनुसार 6 और 7-सीटर लेआउट में आएगी। इसका बेस वेरिएंट प्रेस्टीज एकमात्र वेरिएंट होगा जिसमें दोनों सीटिंग कॉन्फ़िग्रेशन मिलेंगे। 

इस थ्री-रो एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शंस 2.0-लीटर पेट्रोल (159 पीएस/191 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिए जाएंगे। इसमें दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। यह गाड़ी तीन ड्राइव मोड इको, सिटी और स्पोर्ट और तीन ट्रेक्शन मोड स्नो, सैंड और मड के साथ आएगी।  

Hyundai Alcazar Official Pre-launch Bookings Open; Interior And Features Revealed

हुंडई की इस अपकमिंग कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर्स, सबवूफर के साथ 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, 6 एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस दिए जाएंगे। 

Hyundai Alcazar Official Pre-launch Bookings Open; Interior And Features Revealed

अनुमान है कि इस कार की प्राइस भारत में 13 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी500 और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।

यह भी पढ़ें : सितंबर में लॉन्च होगा टीयूवी300 का फेसलिफ्ट मॉडल,बोलेरो निओ नाम से किया जाएगा पेश

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
naresh patel
Jun 18, 2021, 9:59:35 AM

Give me information

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience