2024 हुंडई अल्कजार फोटो गैलरी: जानिए नई एसयूवी कार के एक्सटीरियर डिजाइन में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: सितंबर 14, 2024 10:24 am । सोनू
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
हुंडई अल्कजार का डिजाइन 2024 क्रेटा और एक्सटर से इंस्पायर्ड है
हाल ही में फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार भारत में लॉन्च हुई है और इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। नई हुंडई अलकज़ार के डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं और इसका डिजाइन नई हुंडई क्रेटा व हुंडई एक्सटर से इंस्पायर्ड है। यहां हम 2024 अल्कजार की फोटो गैलरी से जानेंगे इसमें क्या कुछ खास मिलता है:
आगे का डिजाइन


न्यू हुंडई अल्काजार कार का आगे का डिजाइन क्रेटा और एक्सटर से इंस्पायर्ड है। इस 3-रो हुंडई एसयूवी में आगे की तरफ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है जिनके दोनों तरफ एक्सटर की तरह एच शेप एलिमेंट्स दिए गए हैं।
इसमें नई ड्यूल-बेरल हेडलाइट के लिए वर्टिकल स्टेक्ड सेटअप दिया गया है, जो मल्टी-रिफ्लेक्टर यूनिट है।
2024 हुंडई अल्कजार की ग्रिल को भी अपडेट किया गया है और इसमें अब फ्रंट कैमरा और ग्रिल की चौड़ाई तक फैली तीन होरिजोंटल पट्टियां दी गई है। हुंडई लोगो ग्रिल पर पोजिशन किया गया है जिस पर ब्रश्ड एल्यूमिनियम फिनिश दी गई है।
ग्रिल के नीचे की तरफ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार और सिल्वर सराउंडिंग दी गई है। आगे की तरफ इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई अल्कजार डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जानिए इस नई एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास
साइड प्रोफाइल
राइडिंग के लिए नए और बड़े 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। हुंडई ने अल्काजार के लोअर वेरिएंट्स में छोटे 17-इंच व्हील दिए हैं।
प्री-फेसलिफ्ट अल्कजार में साइड स्टेप दी गई थी जिसकी जगह अब डोर के नीचे सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें ग्लोस ब्लैक कलर की बॉडी मोल्डिंग भी दी गई है जो एसयूवी के चारों ओर फैली हुई है।
अल्कजार में रूफ रेल्स पहले की तरह बरकरार है जिन्हें सिल्वर कलर में रखा गया है। हालांकि टॉप मॉडल सिग्नेचर में ब्लैक कलर की रूफ रेल्स भी देखी जा सकती है।
इसके ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। क्रेटा में ए, बी और सी पिलर पर सिल्वर एलिमेंट्स दिए गए हैं, जबकि अल्कजार में यहां ग्लोसी ब्लैक फिनिश मिलती है।
पीछे का डिजाइन
पीछे की तरफ टेल लाइट को वर्टिकल शेप में रखा गया है जो एक एलईडी लाइट बार से कनेक्टेड है, जिससे इसमें एच-शेप्ड लुक मिलता है। हुंडई लोगो को टेल लाइट के ऊपर ब्रश्ड एल्युमिनियम कलर में पोजिशन किया गया है।
इसके पीछे वाले बंपर पर सिल्वर फिनिश दी गई है और यहां पर रिवर्स पार्किंग लाइट और कुछ रेड रिफ्लेक्टिव एलिमेंट्स दिए गए हैं। न्यू अल्काजार गाड़ी में पुराने मॉडल की तरह ट्विन-टिप एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई अल्कजार के माइलेज फिगर आए सामने
इंजन और ट्रांसमिशन
2024 हुंडई अल्काजार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
253 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स* |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
प्राइस और कंपेरिजन
2024 हुंडई अल्कजार की कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है। इस थ्री-रो एसयूवी कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी700 (6/7 सीटर वेरिएंट्स) से है।
यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस