• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट के माइलेज फिगर आए सामने

प्रकाशित: सितंबर 09, 2024 06:55 pm । भानुहुंडई अल्कजार

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Alcazar facelift fuel efficiency revealed

  • हुंडई अल्कजार को 2021 में लॉन्च के बाद से अब जाकर मिला है अपडेट
  • 14.99 लाख रुपये रखी गई है इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत वहीं 15.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है इसके डीजल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत
  • 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की दी गई है चॉइस
  • सबसे कम माइलेज देगा इसका 6 स्पीड मैनुअल टर्बो पेट्रोल मॉडल 
  • इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल ऑटोमैटिक मॉडल का माइलेज फिगर है समान

हुुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत 14.99 लाख रुपये जबकि डीजल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत 15.99 लाख रुपये  (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इडिया) रखी गई है। इसमें प्री फेसलिफ्ट मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। कंपनी ने इसके हर इंजन के माइलेज फिगर से पर्दा उठा दिया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

Hyundai Alcazar engine

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

एआरएआई क्लेम्ड माइलेज

17.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 18 किलोमीटर प्रति लीटर

20.4 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर

*डीसीटी = ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

सभी पावरट्रेन ऑप्शंस में से इसके डीजल मैनुअल मॉडल का माइलेज सबसे ज्यादा है जो कि 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। इसके 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस टर्बो पेट्रोल मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी सबसे कम 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब है। इसके टर्बो पेट्रोल डीसीटी और डीजल ऑटोमैटिक का माइलेज फिगर समान है। 

बता दें कि ये फ्यूल एफिशिएंसी फिगर्स एआरएआई क्लेम्ड है और इसकी रियल लाइफ फ्यूल एफिशिएंसी अलग हो सकती है जो कि ड्राइविंग कंडीशंस और ड्राइवर के उपर निर्भर करती है। 

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट ओवरव्यू

2024 Hyundai Alcazar front lookहुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट को भारत में 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है और इसका डिजाइन काफी हद तक अपडेटेड हुंडई क्रेटा जैसा रखा गया है। इसके फ्रंट में एच शेप्ड एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और क्रेटा से इंस्पायर्ड ग्रिल दी गई है। इसके रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और ड्युअल टिप एग्जॉस्ट दिए गए हैं। 

2024 Hyundai Alcazar dashboard

इसका इंटीरियर डिजाइन क्रेटा से ही इंस्पायर्ड है। इसमें नेवी ब्लू और ब्राउन केबिन थीम दी गई है और इसमें 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस भी दी गई है। 2024 हुंडई अल्कजार में ड्युअल 10.25 इंच स्क्रीन्स दी गई है जिनमें से एक इंफोटेनमेट और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल-ज़ोन एसी, आगे की दोनों सीटों के लिए 8-वे पावर-एडजस्टेबल सीटें, ड्राइवर की सीट के लिए 2-लेवल मेमोरी सेटिंग्स और सेकंड रो के लिए एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले की तरह पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। इसकी सेकंड रो पर फ्लिप आउट कपहोल्डर के साथ फोल्डेबल लैपटॉप ट्रे दी गई है।  

सेफ्टी के लिए अल्कजार 2024 मॉडल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

कीमत और मुकाबला

2024 Hyundai Alcazar

नई हुंडई अल्कजार के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत 14.99 लाख रुपये जबकि डीजल वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत 15.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है।  इस हुंडई कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी700 से रहेगा।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience