• English
  • Login / Register

2024 हुंडई अल्कजार डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जानिए इस नई एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: सितंबर 10, 2024 06:16 pm । सोनूहुंडई अल्कजार

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

डीलरशिप पर दिखी अल्कजार की फोटो टॉप मॉडल की हो सकती है, जिसमें वेंटिलेटेड सीटें और एलईडी हेडलाइटें दी गई है

2024 Hyundai Alcazar in dealerships

  • 2024 हुंडई अल्कजार चार वेरिएंट्स: एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम, और सिग्नेचर में उपलब्ध है।

  • क्रेटा इंस्पायर्ड कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एच-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।

  • केबिन में ब्लू और ब्राउन थीम के साथ डैशबोर्ड पर ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप दिया गया है।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

  • इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम नई-दिल्ली) है।

हाल ही में 2024 हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, नई-दिल्ली) से शुरू होती है। अब यह नई एसयूवी कार कुछ डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और हमें इसकी कुछ फोटो लेने का मौका मिला। हुंडई शोरूम पर डिस्प्ले के लिए रखी नई अल्कजार कार में क्या कुछ आया नजर, जानेंगे आगे:

डिजाइन

2024 Hyundai Alcazar gets 18-inch alloy wheels

2024 हुंडई अल्कजार के वेरिएंट वाइज फीचर से पर्दा उठ गया है। शोरूम पर डिस्प्ले के लिए रखी अल्कजार में फुल एलईडी सेटअप दिया गया है, जिसमें एलईडी हेडलाइट और डीआरएल शामिल है, वहीं ग्रिल पर रडार सेंसर दिया गया है। केबिन में डैशबोर्ड पर ड्यूल-स्क्रीन सेटअप नजर आ रहा है, और यह 6-सीटर वर्जन है जिसकी सेकंड रो में कैप्टन सीटें दी गई है। इसके सेंटर कंसोल पर सीट वेंटिलेशन कंट्रोल्स भी नजर आ रहे हैं। इन सब डिटेल्स से पता चलता है कि डिस्प्ले के लिए टॉप मॉडल सिग्नेचर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट के माइलेज फिगर आए सामने

हुंडई अल्कजार: ओवरव्यू

2024 Hyundai Alcazar gets H-shaped lighting Element like the Hyundai xter

2024 अल्कजार में आगे की तरफ एच-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दी गई है। इसमें ड्यूल-बेरल हेडलाइटें और ग्रिल में थ्री-स्लेट डिजाइन दी गई है।

2024 Hyundai Alcazar does not get a side footrest

साइड में 2024 अल्काज़ार में अपडेट ड्यूल-टोन 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं और इसमें पहले की तरह साइड स्टेप नहीं दी गई है।

2024 Hyundai Alcazar gets connected LED tail lights

पीछे की तरफ अल्कजार 2024 मॉडल में एच-शेप वर्टिकल यूनिट के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप दिया गया है। इसके बंपर पर रेक्टांगुलर डिजाइन के साथ सिल्वर सराउंडिग दी गई है।

2024 Hyundai Alcazar gets a navy blue and brown interior theme

इसके केबिन में नेवी ब्लू और ब्राउन कलर थीम दी गई है। इसके अलावा नए पतले एसी वेंट्स और ग्लोसी ब्लैक एसी पेनल दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है जो एक सिंगल यूनिट में इंटीग्रेटेड है।

2024 Hyundai Alcazar get an option between 2 captain seats or a bench seat in the 2nd row

न्यू अल्कजार में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन दी गई है, जिनमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है। इसके 6 सीटर वेरिएंट्स में सेकंड रो सीटों के लिए बोस मोड और फ्रंट व सेकंड रो में वेंटिलेटेड सीटें भी दी गई है।

इसके अलावा इसमें ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, दो लेवल मेमोरी सेटिंग के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें, और सेकंड रो के लिए वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई सितंबर 2024 ऑफर्स: इस सितंबर एक्सटर,वरना,वेन्यू और कई कारों पर दिया जा रहा है कितना डिस्काउंट, जानिए यहां

इंजन और ट्रांसमिशन

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

प्राइस और कंपेरिजन

2024 Hyundai Alcazar gets a dual-tip exhaust

2024 हुंडई अल्काजार की कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी700 6/7 सीटर वेरिएंट्स से है।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience