भारत से 1.6 लीटर डीज़ल इंजन को थाईलैंड में एक्सपोर्ट करेगी होंडा
प्रकाशित: जून 23, 2017 12:40 pm । khan mohd.
- 19 Views
- Write a कमेंट
होंडा अगले महीने से मेड-इन-इंडिया 1.6 लीटर डीज़ल इंजन को थाइलैंड में एक्सपोर्ट करना शुरू करेगी, इसे कंपनी के राजस्थान स्थित टपूकरा प्लांट में तैयार किया जाएगा, थाइलैंड में इस इंजन को हाल ही में लॉन्च हुई सीआर-वी में फिट किया जाएगा। अभी कंपनी इस इंजन के कंपोनेंट को थाइलैंड में एक्सपोर्ट कर रही है, ऐसे में होंडा के लिए पूरे इंजन को एक्सपोर्ट करने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।
राजस्थान के टपूकरा स्थित प्लांट में मौजूदा समय में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन तैयार किए जा रहे हैं। हर दिन इनकी 480 यूनिट यहां तैयार की जाती है, इसकी प्रोडक्शन क्षमता को 240 यूनिट बढ़ाया गया है, इसका उपयोग 1.6 लीटर डीज़ल इंजन को बनाने में होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल भारत में लॉन्च होने वाली सीआर-वी में भी कंपनी यह इंजन दे सकती है।
थाईलैंड में यह 162 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा, थाईलैंड के पड़ोसी देशों में इसकी पावर 120 पीएस और टॉर्क 300 एनएम का होगा, संभावना है कि यही पावर और टॉर्क के आंकड़े भारत आने वाली सीआर-वी में मिल सकते हैं। भारत से होंडा फिलहाल ब्रियो, अमेज़ और सिटी सेडान को एक्सपोर्ट कर रही है।