होंडा फेस्टिव सीजन के मौके पर लाई नई फाइनेंस स्की म, इस साल घर लाएं कार और पैसा चुकाएं अगले साल
संशोधित: अक्टूबर 04, 2022 11:44 am | स्तुति | होंडा सिटी 4th जनरेशन
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स देने के लिए कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
- यह ऑफर होंडा सिटी और होंडा अमेज़ पर ही मान्य है।
- यह स्कीम शुरू हो चुकी है और 31 अक्टूबर 2022 तक लागू रहेगी।
- कस्टमर्स अब इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसकी भुगतान अवधि 2023 में शुरू होगी।
होंडा फेस्टिव सीजन के मौके पर सिटी और अमेज़ कार के साथ नई फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर रही है जिसका नाम 'ड्राइव इन 2022, पे इन 2023' रखा गया है। यह स्कीम अभी से मिलनी शुरू हो गई है और 31 अक्टूबर 2022 तक मान्य रहेगी। कस्टमर्स को यह ऑफर देने के लिए होंडा ने कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के साथ साझेदारी भी की है। इस स्कीम के जरिए अब सभी कस्टमर्स नई होंडा सेडान को जल्द घर ला सकेंगे और 2023 से अपनी रेगुलर ईएमआई शुरू कर सकेंगे।
यह फाइनेंस स्कीम होंडा कार्स की सभी ऑथोराइज़्ड डीलरशिप और भारत में कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड की सभी शाखाओं पर लागू है। कस्टमर्स को इस ऑफर में पहले तीन महीनों के लिए ईएमआई का भुगतान नहीं करना होगा, वहीं आपको कार की ऑन रोड़ कीमत का 85% तक फाइनेंस मिल जाएगा। इसके बाद चौथे महीने से ईएमआई शुरू होगी।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स कुणाल बहल ने बताया कि, “होंडा कार्स इंडिया हमेशा अपने ग्राहकों को अच्छा ओनरशिप एक्सपीरिएंस देने के लिए प्रतिबद्ध रही है। कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के साथ साझेदारी करने से हमारे कस्टमर्स को अपनी पसंदीदा होंडा सिटी और होंडा अमेज कार को अभी खरीदने और इन कारों के लिए बाद में भुगतान करने का एक अनूठा अवसर मिल सकेगा। हम अपने ग्राहकों से इस ऑफर का अच्छा फायदा उठाने का आग्रह करते हैं और आशा करते हैं कि हमारे होंडा परिवार में और अधिक ग्राहक जुड़ेंगे और होंडा कार चलाने का आनंद प्राप्त करेंगे।”
यह भी पढ़ें : होंडा भारत में उतारेगी नई स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कारें
कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के प्रेजिडेंट व डायरेक्टर शाहरुख टोडीवाला ने कहा कि, “हमने हमेशा होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी को संजोया है। हमें उम्मीद है कि होंडा ग्राहकों को इस कार लोन स्कीम का फायदा उठाकर इस फेस्टिव सीजन में काफी खुशी होगी। हम कार खरीदारों को इस स्कीम का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने और आसान किश्तों के माध्यम से अपनी ड्रीम होंडा कार को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”
यहह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस