Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा जैज़ प्रीविलेज एडिशन लॉन्च, कीमत 7.36 लाख रूपए

प्रकाशित: अगस्त 25, 2017 05:16 pm । raunakहोंडा जैज़ 2014-2020

होंडा ने अमेज़ के बाद अब जैज़ का भी प्रीविलेज एडिशन लॉन्च किया है, इसे जैज़ के वी वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। कीमत और फीचर से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है...

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  • होंडा जैज़ प्रीविलेज एडिशन पेट्रोल मैनुअल: 7.36 लाख रूपए
  • होंडा जैज़ प्रीविलेज एडिशन पेट्रोल सीवीटी: 8.42 लाख रूपए
  • होंडा जैज़ प्रीविलेज एडिशन डीज़ल: 882 लाख रूपए

रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं ये फीचर

  • जैज़ प्रीविलेज एडिशन में 7.0 इंच डिजिपैड इंफोंटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एचडीएमआई, माइक्रो एसडी, यूएसबी, नेविगेशन और वाई-फाई कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसकी इंटरल स्टोरेज 1.5 जीबी है। इस में वॉइस कमांड, नेविगेशन और कॉलिंग फंक्शन भी दिया गया है।

  • लैदरेट सीट कवर, फ्लोर मैट और बूट पर पर प्रीविलेज एडिशन बैजिंग
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • फ्री होंडा कनेक्ट कनेक्टेड कार सर्विस (होंडा कनेक्ट की कीमत 7,999 रूपए है।)

होंडा जैज़ प्रीविलेज एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का आई-वीटेक इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, जबकि डीज़ल में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढें : मिलिये होंडा जैज़ के स्पोर्टी अवतार से...

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 12 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत