भारतीय सड़कों पर नज़र आई होंडा इनसाइट हाइब्रिड 

संशोधित: नवंबर 12, 2019 11:24 am | nikhil

  • 318 Views
  • Write a कमेंट

होंडा इनसाइट एक हाइब्रिड सेडान कार है जिसने कुछ समय पहले ही एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में वापसी की है। होंडा के लाइनअप में इनसाइट को सिविक और अकॉर्ड के बीच पोजिशन किया गया है। हाल ही में इनसाइट हाइब्रिड कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान कार के एग्जॉस्ट पाइप पर एमिशन (उत्सर्जन) नापने के उपकरण लगे हुए थे।

ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होंडा इनसाइट में 1.5-लीटर का एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन, 96-किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलता है जो कुल 151पीएस की पावर और 267एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में एक जनरेटर मोटर भी मिलती है जो इंजन से जुड़ी है। यह मोटर इंजन के साथ मिलकर इलेक्ट्रिसिटी पैदा करती है जिसका उपयोग हाइब्रिड मोटर को चलाने व लिथियम-आयन बैटरी को चार्ज करने में किया जा सकता है। कुछ इसी प्रकार का ड्यूल-मोटर हाइब्रिड पावरट्रैन सेटअप होंडा जैज़ के नए-जनरेशन मॉडल में भी मिलेगा।

वर्तमान में होंडा के इंडियन पोर्टफोलियो में हाइब्रिड कार के रूप में केवल अकॉर्ड हाइब्रिड ही उपलब्ध है जिसे भी कंपनी सीबीयू (कम्पलीट बिल्ड यूनिट) अर्थात विदेश से निर्यात कर भारत में बेचती है। होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड की कीमत 43.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। इसकी तुलना में टोयोटा केमरी हाइब्रिड काफी सस्ती है। यह 37.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की रेट पर उपलब्ध है।

यदि कंपनी भारत में एक मास-मार्केट हाइब्रिड कार उतारने का विचार कर रही है तो कार की प्राइस कम-से-कम रखने के लिए होंडा को उसे भारत में ही अस्सेम्ब्ल या मैन्युफैक्चर करना होगा। हालांकि होंडा इनसाइट भारत में पेश होगी या नहीं अभी पुख्ता तौर पर इसके बारे में कुछ कहना सही नहीं होगा। लेकिन संभावना है कि इस टेस्टिंग मॉडल का इस्तमाल होंडा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट हाइब्रिड कार के लिए किया जा रहा हो, जिससे पता चल सके कि भारतीय सड़कों पर यह हाइब्रिड सिस्टम वास्तविकता में कैसा परफॉर्म करता है। यहां हम जिस कॉम्पैक्ट हाइब्रिड कार की बात कर रहे है वो होंडा सिटी का नया मॉडल हो सकता है जिसे इसी महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि होंडा के सीईओ ने 2021 तक भारत में मास-मार्केट हाइब्रिड कार लॉन्च किए जाने की बात भी कही है। इसके अलावा कंपनी आने वाले दशक में भारत में 9,200 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट भी करेगी।   

साथ ही पढ़ें: इन खूबियों के साथ आ सकती है 2020 होंडा सिटी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience