होण्डा 8 जुलाई को लाॅन्च करेगी अपनी प्रिमियम हैचबैक 2015-जैज़
संशोधित: मई 16, 2015 05:24 pm | sourabh | होंडा जैज़ 2014-2020
- 13 Views
- 5 कमेंट्स
- Write a कमेंट
लम्बे इंतजार के बाद होण्डा इण्डिया ने अपनी थर्ड जनरेशन प्रिमियम हैचबैक होण्डा जैज़ की लाॅन्च की तारीख तय कर ली है. अब 2015 होण्डा जैज़ इसी साल 8 जुलाई को लाॅन्च होगी। होण्डा ने हाल ही में एक टीजर विडियो भी जारी किया है जिसमें जैज़ के आउटसाइड लुक और इंटरनल फीचर्स को दिखाया गया था। अपने सेग्मेंट में इसका सीधा मुकाबला हुंडई एलिट i-20, फाॅक्सवेगन पोलो, फिएट पुन्टो ईवो और कुछ हद तक मारूति सुजुकी स्विफ्ट से भी होगा। आपको बता दें कि 2013 में होण्डा जैज़ का प्रोडक्शन कम बिक्री की वजह से बंद कर दिया गया था, लेकिन होण्डा ने अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए इस कार में कई बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख इसका 1.5 लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन है जिसका इस्तेमाल बेहतर माइलेज के लिए किया गया है। इसका पिछला माॅडल देश में केवल पेट्रोल में ही उपलब्ध था।
जैज़ पूरी तरह से होण्डा सिटी के प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसका एक्सटिरियर और इंटिरियर किसी भी तरह से एक प्रिमियम सेडान से कम नहीं दिखता। जैज़ का फ्रंट होण्डा सिटी से मिलता-जुलता है और वहीं डैशबोर्ड में लगा एडवांस टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम भी सिटी की तर्ज पर लगाया गया है जो लग्ज़री अहसास दिलाता है। नई होण्डा जैज़ पेट्रोल और डीज़ल दोनों फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध होगी, लेकिन आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन केवल पेट्रोल माॅडल में ही मिल सकेगा।
बात करें इंजन की तो होण्डा की इस अपकमिंग स्टाइलिश कार में 2 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका 1.5-लीटर i-DTEC टर्बो डीज़ल इंजन 99 bhp पावर और 200 Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा, वहीं 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल माॅडल 87 bhp की पावर और 109 Nm टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। जानकारी के अनुसार इसकी फ्यूल एफिशियंसी तकनीक में भी काफी बदलाव किया गया है, जिसके चलते जैज़ पिछले माॅडल की तुलना में ज्यादा माइलेज देने वाली कार साबित होगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful