होंडा सिटी हाइब्रिड का राजस्थान में प्रोडक्शन हुआ शुरू
प्रकाशित: अप्रैल 19, 2022 04:18 pm । सोनू । होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
होंडा ने सिटी हाइब्रिड का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे राजस्थान के टपुकरा प्लांट में तैयार किया जा रहा है। सिटी हाइब्रिड सेडान को मई में लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी बुकिंग डीलरशिप और होंडा की वेबसाइट पर पहले ही शुरू हो चुकी है।
इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (98पीएस/127एनएम) के साथ सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और 0.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 109 पीएस की पावर और 253एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी, वहीं इंजन और मोटर का संयुक्त पावर 126पीएस होगा। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
सिटी हाइब्रिड को प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकेगा। हालांकि प्योर इलेक्ट्रिक मोड में इसकी रेंज ज्यादा नहीं होगी। यह 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी हाइब्रिड Vs मारुति सियाज Vs हुंडई वरना Vs स्कोडा स्लाविया: फ्यूल एफिशिएंसी कंपेरिजन
सिटी का हाइब्रिड वर्जन इसके टॉप मॉडल जेडएक्स पर बेस्ड होगा। इसमें जेडएक्स वाले सभी फीचर मिलेंगे जिनमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, लैन वॉच कैमरा (लेफ्ट विंग मिरर के नीचे) और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है। सिटी हाइब्रिड में सेगमेंट फर्स्ट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन असिस्ट और ऑटो हाई-बीम जैसे फीचर शामिल होंगे।
भारत में सिटी हाइब्रिड के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। इसकी प्राइस 18.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : होंडा सिटी हाइब्रिड मॉडल में दिया जाने वाला ई:एचईवी सिस्टम कैसे करेगा काम, सबकुछ जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful