होंडा सिटी हाइब्रिड Vs मारुति सियाज Vs हुंडई वरना Vs स्कोडा स्लाविया: फ्यूल एफिशिएंसी कंपेरिजन

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2022 07:06 pm । भानुहोंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

होंडा ने अपनी मिड साइज सेडान सिटी के हाइब्रिड मॉडल से पर्दा उठा दिया है। ये देश की सबसे अफोर्डेबल सेल्फ चार्जिंग कार होगी। इसके पहले 43.45 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में आने वाली टोयोटा कैमरी एकमात्र हाइब्रिड कार के तौर पर भारत में उपलब्ध थी। नई होंडा सिटी हाइब्रिड का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज फिगर 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। 

 

होंडा सिटी हाइब्रिड

होंडा सिटी स्टैंडर्ड मॉडल

मारुति सियाज माइल्ड हाइब्रिड

हुंडई वरना

स्कोडा स्लाविया

इंजन

1.5-लीटर

1.5-लीटर

1.5-लीटर

1-लीटर टर्बो पेट्रोल/ 1.5-लीटर

1-लीटर टर्बो पेट्रोल/ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

126 पीएस

121 पीएस

105 पीएस

115 पीएस

115 पीएस/ 150 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

145 एनएम

138 एनएम

144 एनएम

178 एनएम/ 250 एनएम

ट्रांसमिशन

ई-सीवीटी

सीवीटी

4-स्पीड ऑटोमैटिक

7-स्पीड डीसीटी/ सीवीटी

6-स्पीड ऑटोमैटिक/ 7-स्पीड डीसीटी

एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी

26.5किमी/ली.

18.4किमी/ली.

20.04किमी/ली.

19.2किमी/ली./ 18.45किमी/ली.

18.07किमी/ली./ 18.72किमी/ली.

चूंकि होंडा सिटी हाइब्रिड कार में पेट्रोल इंजन के साथ केवल ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है इसलिए हमनें मार्केट में उपलब्ध दूसरी मिड साइज सेडान कारों के केवल पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का कंपेरिजन इस कार से किया है। 

जैसा कि उपर दी गई टेबल में देखा जा सकता है फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में नई सिटी हाइब्रिड सेगमेंट की दूसरी कारों से कहीं ज्यादा आगे है। केवल इतना ही नहीं ये होंडा सिटी के स्टैंडर्ड डीजल मॉडल  (24.1 किलोमीटर प्रति लीटर) और हुंडई वरना के डीजल मॉडल  (25 किलोमीटर प्रति लीटर- 6-स्पीड मैनुअल और 21.3 किलोमीटर प्रति लीटर- 6-स्पीड ऑटोमैटिक) से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। 

सिटी हाइब्रिड के अलावा मारुति सियाज भी एक हाइब्रिड कार है मगर इसके इंजन में छोटा इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट दिया गया है जिससे इसे सेमी ​हाइब्रिड कार भी कहा जा सकता है। दूसरी तरफ होंडा सिटी हाइब्रिड में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। दोनों में एक फर्क ये भी है कि सियाज का माइल्ड हाइब्रिड सेटअप इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने में ज्यादा मदद नहीं करता है जबकि होंडा सिटी को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड पर ड्राइव किया जा सकता है जिससे फ्यूल की बचत की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: भारत में सेडान कारें

दोनों सेडान कारों में एक बड़ा फर्क ये भी है कि जहां मारुति सियाज में ड्राइव मोड नहीं दिया गया है तो वहीं सिटी हाइब्रिड में तीन मोड्स: ईवी मोड,हाइब्रिड मोड और इंजन मोड दिए गए हैं। सिटी हाइब्रिड को सिटी में कम स्पीड पर इलेक्ट्रिक पावर की मदद से ड्राइव किया जा सकता है। वहीं ज्यादा ​स्पीड के लिए ये इंजन की पावर का इस्तेमाल कर सकती है। इसकी बैट्रियां भी रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन पावर से चार्ज होने में सक्षम है। 

यह भी पढ़ें: अपकमिंग कारें (नई कार लांच)

होंडा सिटी हाइब्रिड की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे मई तक लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग हाइब्रिड कार की प्राइस 18.5 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience