Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा एलिवेट VS स्कोडा कुशाक VS फोक्सवैगन टाइगन VS एमजी एस्टर : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: अगस्त 02, 2023 12:57 pm | स्तुति | honda elevate

होंडा एलिवेट मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देती है, जानेंगे यहां

कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट की जल्द एंट्री होने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है, भारत में इसे सितंबर के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर से किया है जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

साइज

होंडा एलिवेट

स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

लंबाई

4,312 मिलीमीटर

4,225 मिलीमीटर

4,221 मिलीमीटर

4,323 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,790 मिलीमीटर

1,760 मिलीमीटर

1,760 मिलीमीटर

1,809 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,650 मिलीमीटर

1,612 मिलीमीटर

1,612 मिलीमीटर

1,650 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,650 मिलीमीटर

2,651 मिलीमीटर

2,651 मिलीमीटर

2,585 मिलीमीटर

बूट स्पेस

458 लीटर

385 लीटर

385 लीटर

-

  • यहां एलिवेट और एस्टर कार की ऊंचाई सबसे ज्यादा है जिसके चलते इनमें केबिन के अंदर बैठे पैसेंजर्स को अच्छा खासा हेडरूम स्पेस मिल सकता है।
  • वहीं, एलिवेट कार की लंबाई और चौड़ाई एस्टर से थोड़ी कम है।

  • एमजी एस्टर के व्हीलबेस का साइज़ सबसे कम है, जबकि बाकी तीनों कारों के व्हीलबेस का साइज़ बिलकुल बराबर है।
  • इस कंपेरिजन की सभी कारों के मुकाबले होंडा एलिवेट कार में सबसे ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

पावरट्रेन

होंडा एलिवेट

स्कोडा कुशाक / फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल नेचुरली एस्पिरेटेड

1.0- लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल नेचुरली एस्पिरेटेड

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

121 पीएस

115 पीएस

150 पीएस

110 पीएस

140 पीएस

टॉर्क

145 एनएम

178 एनएम

250 एनएम

144 एनएम

220 एनएम

ट्रांसमिशन

6 एमटी, सीवीटी

6 एमटी , 6 एटी

6 एमटी, 7 डीएसजी

5 एमटी, सीवीटी

6 एटी

माइलेज

15.31 किमी/लीटर , 16.92 किमी/लीटर

19.76 किमी/लीटर, 18.79 किमी/लीटर / 19.87 किमी/लीटर, 18.15 किमी/लीटर

18.6 किमी/लीटर , 18.86 किमी/लीटर/18.61 किमी/लीटर, 19.01 किमी/लीटर

-

-

  • इन सभी एसयूवी कारों में केवल पेट्रोल इंजन दिया गया है। एलिवेट एसयूवी में केवल एक इंजन मिलता है, जबकि बाकी तीनों कारें दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती हैं। एलिवेट कार का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में सबसे कम माइलेज देता है।

  • फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक दोनों कारों में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं।
  • होंडा एलिवेट और एस्टर इस लिस्ट की इकलौती कारें हैं जिनमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, इन दोनों कारों के इंजन की केपेसिटी एक जैसी है, लेकिन होंडा एलिवेट में लगा इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • एलिवेट और एस्टर कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है, जबकि फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक एसयूवी में टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। एस्टर में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर

कॉमन फीचर

होंडा एलिवेट

स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

  • डीआरएल के साथ ऑटो एलईडी हेडलैम्प
  • एलईडी टेल लैंप
  • 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • लैदर अपहोल्स्ट्री
  • ऑटो एसी
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • छह एयरबैग
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • हिल लॉन्च असिस्ट
  • सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • 7-इंच स्क्रीन के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस मोबाइल चार्जिंग
  • व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट
  • होंडा लेन वॉच कैमरा
  • एडीएएस
  • सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस मोबाइल चार्जिंग
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • क्रूज कंट्रोल
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस मोबाइल चार्जिंग
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • क्रूज़ कंट्रोल (केवल एटी)
  • ट्रेक्शन कंट्रोल

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल की
  • 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • 360-डिग्री कैमरा
  • हीटेड ओआरवीएम
  • एडीएएस

  • यह चारों एसयूवी कारें फीचर लोडेड हैं, लेकिन एस्टर में दूसरी कारों के मुकाबले कई यूनीक फीचर्स मिलते हैं जिनमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल है।

  • एलिवेट और एस्टर यहां केवल दो ऐसी एसयूवी कारें हैं जिनमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडीएएस फीचर्स मिलते हैं।
  • इन चारों कारों में ऑटो एलईडी हेडलैंप, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और रियर वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।

  • एलिवेट को छोड़कर बाकी सभी एसयूवी कारों में 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जबकि एलिवेट कार में 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

प्राइस

होंडा एलिवेट

स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

12 लाख रुपए से 17 लाख रुपए (संभावित)

11.59 लाख रुपए से 19.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)

11.62 लाख रुपए से 19.46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)

10.82 लाख रुपए से 18.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली)

फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक की एंट्री-लेवल प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, अनुमान है कि होंडा एलिवेट के टॉप वेरिएंट्स की कीमत इन दोनों कारों के टॉप वेरिएंट्स से कम रखी जा सकती है। होंडा की इस नई एसयूवी कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, यह गाड़ी अगस्त के मध्य तक डीलरशिप पर डिस्प्ले के लिए उपलब्ध हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 206 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

होंडा एलिवेट

पेट्रोल16.92 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत