होंडा सिटी हाइब्रिड की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, भारत में इस दिन आएगी यह सेडान कार
प्रकाशित: अप्रैल 28, 2022 04:51 pm । स्तुति । होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
-
होंडा अपनी सिटी ई:एचईवी कार को फुली लोडेड जेडएक्स सेंसिंग वेरिएंट में उतारेगी।
-
सिटी हाइब्रिड में 0.7 किलोवाट आवर बैटरी पैक, ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
-
आईसीई वर्जन से अलग दिखाने के लिए इसमें हल्के-फुल्के कोस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें नए डिज़ाइन वाली फॉग लैंप हाउसिंग और हनीकॉम्ब पैटर्न वाली रेडिएटर ग्रिल शामिल है।
-
इस सेडान कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडीएएस और सनरूफ दिया गया है।
-
भारत में सिटी हाइब्रिड की प्राइस 18.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
होंडा सिटी हाइब्रिड कार डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है। कंपनी ने अब इस अपकमिंग कार की लॉन्च डेट भी साझा कर दी है। भारत में इसे 4 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी का प्रोडक्शन कंपनी के राजस्थान स्थित प्लांट में किया जा रहा है।
होंडा ने इस सेडान कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (98 पीएस/127 एनएम) के साथ सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया है। इस हाइब्रिड सिस्टम में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप और 0.7 किलोवाट आवर बैटरी पैक शामिल है।
इस कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 109 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। सिटी हाइब्रिड में दी गई पावरट्रेन का संयुक्त आउटपुट 126 पीएस है।
यह मॉडल कम स्पीड पर प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर भी चल सकता है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी औसत 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
सिटी हाइब्रिड कार फुली लोडेड जेडएक्स सेंसिंग वेरिएंट में बेची जाएगी। आईसीई वर्जन से अलग दिखाने के लिए इसमें हल्के-फुल्के कोस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें हनीकॉम्ब पैटर्न वाली रेडिएटर ग्रिल, नए डिज़ाइन वाली फॉग लैंप हाउसिंग और रियर साइड पर ई:एचईवी बैजिंग शामिल है।
इस 5 सीटर कार में सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो एसी, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह गाड़ी सेगमेंट-फर्स्ट एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर के साथ भी आएगी जिसके तहत ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो-हाई बीम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
भारत में सिटी हाइब्रिड की प्राइस 18.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। सेगमेंट में सिटी हाइब्रिड का मुकाबला स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्ट्स के टॉप वेरिएंट से होगा।
यह भी देखें: होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस