Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा सिटी 2020 की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट हुई लीक, जानिए बेस मॉडल में क्या मिलेगा खास

संशोधित: जुलाई 15, 2020 02:42 pm | भानु | होंडा सिटी 2020-2023

अपडेट 15 जुलाई 2020: होंडा ने पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • 15 जुलाई को लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, तीन वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स में होगी उपलब्ध
  • एंट्री लेवल वी वेरिएंट से ही मिलना शुरू हो जाएंगे अच्छे खासे फीचर्स
  • वी वेरिएंट में दिए गए हैं 4 एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियरव्यू ​कैमरा जैसे फीचर्स
  • मिड वेरिएंट वीएक्स में दिया गया है 6 एयरबैग और इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर
  • टॉप लाइन वेरिएंट में दिया गया है होंडा का लेनवॉच कैमरा (ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के लिए) और 9 यूनिट एलईडी हेडलैंप

भारत में 15 जुलाई को नई होंडा सिटी को लॉन्च किया जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशन और नए फीचर्स से पहले ही पर्दा उठ चुका है और अब लॉन्च से पहले इसके वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट की भी जानकारी सामने आ गई है। यह तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध होगी। तो नई होंडा सिटी के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलेंगे, ये जानेंगे यहांः

2020 होंडा सिटी वी : एंट्री-लेवल वेरिएंट से मिलेंगे अच्छे-खासे फीचर्स

नई होंडा सिटी कार के एंट्री लेवल वेरिएंट ‘वी' में अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से लैस थ्री बैरल प्रोजेक्टर हेलोजन हेडलैंप, एलईडी रियर और ड्यूल टोन इंटीरियर शामिल है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्ट-की के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स और पावर एडजेस्टेबल एवं पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि इसका स्टीयरिंग व्हील टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल है।

सिटी सेडान (City Sedan) के वी वेरिएंट में पेट्रोल मैनुअल और पेट्रोल सीवीटी ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स, ईको मोड और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फंक्शन देखने को मिलेंगे। सिटी में 4 एयरबैग (ड्यूल फ्रंट और साइड), व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 3 पॉइन्ट रियर सेंटर सीटबेल्ट और मल्टी व्यू रियर कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: क्या फर्क है नई और पुरानी होंडा सिटी में, जानिए यहां

2020 होंडा सिटी वीएक्स: सनरूफ से लैस, वी वेरिएंट से ज्यादा सेफ

नई होंडा सिटी 2020 (New Honda City 2020) के इस मिड वेरिएंट वीएक्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसके कंट्रोल्स लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील पर मौजूद होंगे। इसके अलावा इसमें 6 साइड कर्टेन एयरबैग,ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो हेडलैंप्स और 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय भी दिए गए हैं। वीएक्स वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ से भी लैस है।

यह भी पढ़ें: होंडा सिटी के नए मॉडल के साथ साथ पुराना मॉडल भी बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध

2020 होंडा सिटी जेडएक्स: कंफर्टेबल केबिन और ज्यादा टेक बेस्ड फीचर्स वाला वेरिएंट

सिटी के इस टॉप वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं और इसका केबिन भी काफी प्रीमियम है। इसमें होंडा का लेनवॉच कैमरा दिया गया है जिसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉ​निटरिंग के लिए लेफ्ट साइड रियरव्यू मिरर के नीचे लगे कैमरे से आने वाली फीड्स दिखाई देती हैं। इसके अलावा इसमें 9 एलईडी एरे हेडलैंप्स, एलईडी फ्रंट फॉगलैंप और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम भी दिए गए हैं। इसके केबिन में परफोरेटेड लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, लैदर फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, डैशबोर्ड और आर्मरेस्ट पर सॉफ्ट टच मैटेरियल के साथ-साथ फुटवैल और कंसोल पॉकेट एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी सभी पावर विंडो पर एंटी पिंच और वन टच अप डाउन फंक्शन भी दिया गया है। इस वेरिएंट में आप विंडो और सनरूफ को दूर से बैठे-बैठे भी खोल सकते हैं।

होंडा ने अपनी नई सिटी सेडान में बीएस6 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन रखा है और ये दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। इसका इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर/टॉर्क

121पीएस/145एनएम

100पीएस/200एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्टेप सीवीटी

6-स्पीड मैनुअल

नई होंडा सिटी की प्राइस का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10.75 लाख रुपये से लेकर 14.70 लाख रुपये के बीच हो सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला हुंडई वरना,टोयोटा यारिस,स्कोडा रैपिड,मारुति सुजुकी सियाज और फोक्सवैगन वेंटो से होगा।

यह भी पढ़ें: जुलाई 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने होंडा की कारों पर कीजिए 1.60 लाख रुपये तक की बचत!

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 5053 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत